Skip to main content

 लखीमपुर खीरी समाचार

लखीमपुर खीरी जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी कड़ी कर दी गई है। गौरीफंटा बार्डर पर हाई अलर्ट होने से शुक्रवार को तीसरे दिन एसएसबी द्वारा बार्डर पर बारीकी से चेकिंग व सतर्कता बढ़ाने के साथ ही सीमा पर मोहाना नदी घाट पर भी गश्त-पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लखीमपुर खीरी जिले से लगी नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पलिया क्षेत्र के गौरीफंटा, संपूर्णानगर, चंदनचौकी समेत पूरी नेपाल सीमा पर भारत की तरफ से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

नदी के घाटों पर भी सतर्कता बरती जा रही है। सीमा पर हर आने जाने वाले वाहनों की निगरानी की जा रही है। आने-जाने वालों को पहचानपत्र देखने के बाद ही उनको इधर से उधर जाने दिया जा रहा है। एसएसबी मुख्यालय पीलीभीत के डीआईजी अनिल कुमार शर्मा ने शुक्रवार सुबह दलबल के साथ गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचकर जायजा लिया।

उन्होंने सबसे पहले बॉर्डर और नोमेंस लैंड के साथ ही एसएसबी बीओपी का निरीक्षण किया। कैंप पर नेपाल के एपीएफ व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बॉर्डर के दोनों देशों के अधिकारियों ने कड़ी चौकसी व सतर्कता बरते जाने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

बैठक में 39वीं वाहिनी के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी, गौरीफंटा सहायक कमांडेंट मनफूल खान समेत नेपाल की तरफ से कैलाली एपीएफ, कैलाली 34 गण एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

जंगल के रास्तों पर की पेट्रोलिंग 
उधर, संपूर्णानगर थाना के खजुरिया चेक पोस्ट पर तैनात 49वीं वाहिनी पीलीभीत के एसएसबी के जवानों द्वारा सघन चेकिंग की गई। खजुरिया प्रभारी अनिल कुमार पंकज एवं पीएसी के राम मूर्ति शुक्ला ने शारदापुरी एसएसबी के साथ सीमा चेक पोस्ट एवं जंगल के रास्तों पर पेट्रोलिंग की। बसही, कमलापुरी, मिलन बाजार, विशेनपुरी आदि सीमा पर भी जवानों द्वारा गश्त व पेट्रोलिंग करने का कार्य किया।

पीलीभीत में सीमा पर भेजी गई अतिरिक्त फोर्स
भारत-नेपाल सीमा पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है। दिन के साथ ही रात में भी प्रभावी गश्त के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस और एसएसबी के जवान बीहड़ और कच्चे रास्तों पर नजर रख रहे हैं। वहीं शहर में शुक्रवार दोपहर यलो अलर्ट रिहर्सल कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया।