Skip to main content

बरेली अवधेश शर्मा

मीरगंज बरेली: बुधवार की देर रात चोरों ने थाना मीरगंज के नेशनल हाइवे से सटे ग्राम कुल्छा खुर्द में एक घर को निशाना बनाया जिसमें चोर हजारों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि गुलाब सिंह पुत्र भगवान दास का घर गांव के पश्चिम में एक खेत पर बना हुआ है। गुलाब सिंह एक बारात में शामिल होने गये थे कि उनके पीछे उनकी पत्नी लीलावती व  काजल और बिंद्रा घर में सोई हुईं थीं। पीड़ित महिला लीलावती ने बताया कि उसके मकान से लगा हुआ एक बिजली का पोल है जिसके सहारे चोर छत से मकान में दाखिल हुए।

पहले उन्होंने बड़ा बक्सा खोला जिसमें ओढ़ने- बिछाने आदि के कपड़े रखे हुए थे। फिर चोर उसे छोड़कर,  एक छोटा बक्सा उठाकर पड़ोस के खाली खेत में ले गए जहां उसमें रखें सोने की दो अंगूठी,  एक मंगलसूत्र सोने का दाना और ओम , चांदी की जेवरी बिछुआ, खंडवा, चांदी का मंगलसूत्र,  भांजी की दो जोड़ी जेवरी,  पिंकी ,भावना और रीता की तीन जोड़ी पायल निकाल ले गए।

पीड़ित लीलावती ने बताया कि दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश उसकी चौपाई के इधर-उधर खड़े थे उनके हाथों में तलवरे थी उन्होंने अम्मा कह कर उसे उठाया। जैसे ही उसकी आंख खुली तो बदमाशों को देखकर वह घबरा गई और जीना पर चढ़कर छत के ऊपर शोर मचाने भागी ।  इतने में बदमाश अंदर से बंद दरवाजा खोलकर फरार हो गए। 

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने मौका मुआयना किया । बताते हैं कि चोरों ने दो अन्य घरों में भी घुसने का प्रयास किया था लेकिन घर वाले जाग जाने के कारण वह अपनी मंसूबों में कामयाब नहीं हो तो सके । लंबे अरसे के बाद चोरी की घटना से गांव में दहशत व्याप्त हो गई हो गई है । ग्रामीण ने पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।

News Category