
बरेली अवधेश शर्मा
बरेली जनपद में आज मॉक ड्रिल के संबंध में एक महत्वपूर्ण गूगल मीट गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में बताया गया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज रात 08:00 बजे से 08:10 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा।
इस दौरान किसी भी प्रकार की रोशनी नहीं की जाएगी। चेतावनी के रूप में सायरन बजने पर सड़कों पर चलने वाले वाहनों की हेडलाइट्स बंद कर उन्हें सड़क किनारे सुव्यवस्थित रूप से खड़ा कराया जाएगा।
थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और संबंधित कार्यवाही को गंभीरता से संपादित करें। विशेष रूप से हाईवे के थानों को निर्देशित किया गया कि वे 07:00 बजे से 09:00 बजे तक हाईवे सुरक्षा प्लान को प्रभावी रूप से लागू करें तथा हाईवे पेट्रोलिंग को सुदृढ़ बनाएं।
क्षेत्राधिकारियों को प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सप्लाई चैन जैसे तेल डिपो, मंडी समिति, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट और न्यायालय परिसरों में सुरक्षा दृष्टिकोण से थाना प्रभारियों एवं पर्याप्त फोर्स के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व तलाशी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। तलाशी के दौरान व्यवहार शालीन और मर्यादित रखने पर भी जोर दिया गया।
जनपद की साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के भी आदेश दिए गए हैं।
स्थानीय अभिसूचना इकाई को सजग एवं सतर्क रहते हुए सूचनाओं का त्वरित संकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष, नगर नियंत्रण कक्ष और डायल 112 को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ऑफिस और रिजर्व पुलिस लाइन के प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और आने-जाने वाले हर व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।
- Log in to post comments