
बरेली अवधेश शर्मा
बरेली: बीते दिनों ट्रेन में सफर कर रही नाबालिग किशोरी से रेप की घटना ने जीआरपी की नाक में दम कर दिया था। एक महीने तक जीआरपी की टीमों ने पसीना बहाया और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी जीआरपी मुरादाबाद अनुभाग आशुतोष शुक्ला ने पूरे मामले का खुलासा किया
दरअसल बीती 27 मार्च को कासगंज का रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ पूर्णागिरी मेले से ट्रेन के जरिए वापस लौट रही थी। टनकपुर से बरेली तक परिवार आया और यहां से कासगंज जाना था। लड़की जनरल कोच में सवार हो गई। लेकिन परिवार के लोग नहीं चढ़ सके। आरोपी ने लड़की को ट्रेन से उतार लिया और प्लेटफार्म से थोड़ा आगे पुल के नीचे एक नाले में लड़की के साथ रेप किया। अब पुलिस ने सोरों कासगंज के रहने वाले चंद्रकेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि आरोपी पर जीआरपी समेत दूसरे थानों में चोरी और छिनैती के मामले दर्ज हैं। टनकपुर से लेकर बरेली तक कई सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ सका। लूट के मकसद से अक्सर ट्रेनों में सफर करता था। बीती 22 अप्रैल को रामगंगा पर एक महिला से चेन की छिनैती की थी।
- Log in to post comments