
अमेठी में राहुल गांधी के दौरे से पहले शहर में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। अज्ञात लोगों ने आपत्तिजनक पोस्टर लगाए हैं जिनमें राहुल गांधी पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है। प्रशासन ने पोस्टर हटा दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अमेठी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक दिवसीय दौरे से पहले शहर में पोस्टर वार शुरू हो गया है। शहर के बस स्टेशन, बाईपास, एचएएल परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर अज्ञात लोगों द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए, जिनमें राहुल गांधी पर कई तरह की आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है
पोस्टरों में कांग्रेस नेता के कुछ पुराने बयानों का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप भी लगाया गया है।
शहर में पोस्टर लगने की खबर लगते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने शहर में लगे सभी आपत्तिजनक पोस्टर हटा दिए।
काफी दिनों बाद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं। उनके आगमन से पहले पोस्टर वॉर ने सियासी हलचल को गति दे दी है।
हालांकि, पुलिस की जांच में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन पोस्टरों के पीछे किन लोगों का हाथ है। सीओ मनोज मिश्र ने बताया कि जो भी पोस्टर लगाए गए हैं, उन्हें जानकारी मिलते ही हटवा दिया गया है। मामले की जांच हो रही है।
- Log in to post comments