
मेनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव चितायन में बाबासाहेब की जयंती पर स्थापित की गई प्रतिमा को सोमवार रात अराजकतत्वों ने उखाड़ दिया। जेसीबी से प्रतिमा स्थल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किशनी थाना क्षेत्र के गांव चितायन नगरिया में 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रतिमा स्थापित हुई थी।
मैनपुरी। किशनी थाना क्षेत्र के गांव चितायन में बाबासाहेब की जयंती पर स्थापित कराई गई प्रतिमा को सोमवार की रात अराजकतत्व उखाड़ ले गए। जेसीबी की मदद से प्रतिमा स्थल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
मंगलवार की सुबह जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराकर अजाकतत्वों की तलाश शुरू कर दी है।
14 अप्रैल को थी बाबासाहेब की जयंती
किशनी थाना क्षेत्र के गांव चितायन नगरिया में 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर ग्रामीणों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। जिसका किशनी विधायक बृजेश कठेरिया द्वारा अनावरण भी किया गया था।
सोमवार की रात किसी समय आए अराजकतत्व जेसीबी की मदद से प्रतिमा उखाड़ ले गए। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने वहां से प्रतिमा गायब देखी तो नाराजगी फैल गई। इसके बाद वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर किशनी प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और प्रतिमा उखाड़ने वाले अराजकतत्वों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में किशनी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अराजकतत्वों का पता लगा रही है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
- Log in to post comments