Skip to main content

तीन दिन से लापता दो युवतियां अचानक कोतवाली पहुंचीं और अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं और अब अलग नहीं रह सकतीं। घरवाले उनकी इस बात से हैरान रह गए और उन्हें समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन वे अपने फैसले पर अडिग रहीं। पुलिस ने भी मामले में हस्तक्षेप किया और पंचायत बुलाई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।

सुलतानपुर। तीन दिन पूर्व अचानक घर से लापता हुईं युवतियों की तलाश उनके परिजनों ने की, लेकिन पता नहीं चला तो एफआईआर दर्ज कराई। घरवालों की चिंता और तलाश के बीच सोमवार को दोनों खुद कोतवाली पहुंच गईं और अपनी कहानी बयां की। 

दोनों ने स्पष्ट शब्दों में कहा हम कहीं गायब नहीं हुए थे। एक-दूसरे से सच्चा प्रेम करते हैं और अब अलग नहीं रह सकते। दोनों अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं। पुलिस ने जब मामले की गंभीरता को समझा तो तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी। 

कई घंटे तक समझाया गया और पंचायत का दौर चला। घरवालों ने भी खूब समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों अपने निर्णय पर अडिग रहीं। वे बार-बार एक ही बात दोहराती रहीं कि उन्हें अब अलग ना किया जाए। 

कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवतियों की जिद और मामला संवेदनशील होने के कारण उन्हें घरवालों के हवाले कर दिया गया।