
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक सामाजिक कार्यकर्ता की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घ रसूल मगरे नाम के इस कार्यकर्ता को शनिवार को उसके घर के पास गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। इस बीच सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में एक और आतंकवादी के घर को ध्वस्त कर दिया। अब तक 10 आतंकियों के घर तबाह किए जा चुके हैं।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारे गए एक सामाजिक कार्यकर्ता की रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय नागरिक, जिसकी पहचान घ रसूल मगरे के रूप में हुई है, को शनिवार को कंडीखास इलाके में उसके घर के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी।
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी घर भी ध्वस्त शामिल
मगरे के पेट और बाएं कलाई में गोली लगी और उसे हंदवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मारे गए सामाजिक कार्यकर्ता की राजनीतिक संबद्धता का पता नहीं चल पाया है और पुलिस नागरिक की हत्या के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इस बीच, आतंकवादियों और आतंकी संबंधों पर अपनी व्यापक कार्रवाई जारी रखते हुए, सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले के चोटीपोरा गांव में एक आतंकवादी के एक और घर को ध्वस्त कर दिया। जिन आतंकवादियों के घर ध्वस्त किए गए हैं, उनमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शामिल हैं।
अहसान उल हक ने 2018 में पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग
आदिल हुसैन थोकर, जाकिर अहमद गनई, अमीर अहमद डार और आसिफ शेख, शाहिद अहमद कुट्टे, अहसान उल हक आमिर, जैश-ए-मोहम्मद के अमीर नजीर वानी, जमील अहमद शेर गोजरी, द रेजिस्टेंस फ्रंट के अदनान सफी डार और फारूक अहमद टेडवा। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, अहसान उल हक ने 2018 में पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया और हाल ही में घाटी में 'घुसपैठ' की।
लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे कई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है और जाकिर अहमद गनी कई आतंकवाद-संबंधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए निगरानी में था। अधिकारियों ने कहा कि फारूक अहमद टेडवा पाकिस्तान से काम कर रहा है। मंगलवार को हुए हमले में थोकर का सीधा हाथ होने का संदेह है।
अब तक 10 आतंकियों के घर किए जा चुके हैं ध्वस्त
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी तंत्र को खत्म करने के लिए छापेमारी और तोड़फोड़ की गई। पहलगाम के बैसरन मैदान में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद अब तक कश्मीर में आतंकियों के 10 घरों को ध्वस्त किया जा चुका है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार दो स्थानीय आतंकियों आसिफ शेख और आदिल हुसैन थोकर के घरों को सुरक्षा बलों ने दो दिन पहले ध्वस्त कर दिया था। गंदेरबल, बांदीपोरा, शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम और पुलवामा में आठ अन्य घरों को ध्वस्त किया गया। पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 175 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
- Log in to post comments