
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद ताजगंज के कुछ होटलों में पाकिस्तानी नॉट अलाउड के पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि यहां पाकिस्तानी पर्यटक बहुत कम आते हैं होटल संचालकों का कहना है कि पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। सुरक्षा कारणों से पहले से ही कमरों के आवंटन में सावधानी बरती जाती थी।
आगरा। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ताजगंज के कुछ होटलों में 'पाकिस्तानी नाट अलाउड' के पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी पर्यटक यहां ना के बराबर ही आते हैं। होटलों में विदेशी पर्यटकों के रुकने पर संचालकों को 24 घंटे के अंदर संबंधित थाना क्षेत्र व एलआइयू को सी फार्म भेजना होता है।
ताजगंज स्थित होटल सिद्धार्थ व लकी गेस्ट हाउस में पाकिस्तानी 'पाकिस्तानी नाट अलाउड' के पोस्टर लगाए गए हैं। होटल के गेट व रिसेप्शन पर यह पोस्टर लगाए गए हैं। होटल सिद्धार्थ के सिद्धार्थ अरोड़ा ने बताया कि पाकिस्तानी पर्यटकों को हम पहले से ही कमरे नहीं देते हैं। पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बाद होटल में पाकिस्तानी पर्यटकों का प्रवेश निषिद्ध होने के पोस्टर लगाए हैं।
पाकिस्तानी पर्यटक को थाना में देनी होती है सूचना
नियमानुसार पाकिस्तानी पर्यटक को संबंधित थाना में आने की सूचना देनी होती है। उनके वीजा में क्षेत्र व मोहल्ले तक का उल्लेख होता है कि वह किस क्षेत्र या मोहल्ले में रहेंगे। पाकिस्तानी पर्यटकों को ठहराने की स्थिति में परेशानी से बचने को बजट होटल संचालक उन्हें इन्कार कर देते हैं।
- Log in to post comments