Skip to main content

 

बरेली फतेहगंज पश्चिमी संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

फतेहगंज पश्चिमी - तीन फीट गहरे गड्ढे में गिरकर कई राहगीर और कस्बा वासी हुए घायल। जानकारी के अनुसार कस्बे के लोधी नगर चौराहे के पास अमित गोयल की दुकान के सामने लगभग दो तीन फीट गहरे गड्ढे में गिरकर कई लोग हुए घायल। कस्बे के वरिष्ठ किराना व्यापारी अमित गोयल ने बताया कि हमारी दुकान के सामने लगभग दो-तीन फीट गहरे गड्ढे में गिरकर कई राहगीर और मोटरसाइकिल वहान चालक घायल हो चुके हैं। दूरदराज़ ग्रामीण क्षेत्र से हमारी मार्केट में बनी कई दुकानों पर खरीदारी करने आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम से गड्ढे का पटान करवाने एवं रोड़ के किनारे सीमेंट रोड या पटरी खरंजा पड़वाने की मांग की है। जिससे गड्ढे में गिरकर कोई बड़ा हादसा ना हो सके। चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि जल्द से जल्द गड्ढे का पटान करके समस्या का समाधान किया जाएगा और बोर्ड की मीटिंग में पटरी रोड का प्रस्ताव पास करके रोड पड़वाया जाएगा। प्रार्थना पत्र देने वालों में वरिष्ठ किराना व्यापारी अमित गोयल, प्रिया इलेक्ट्रॉनिक के मालिक चंद्रभान, कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर के मालिक महेश भारद्वाज, पंकज गोयल, सुभाष भारद्वाज, धीरेश गंगवार, पंकज गोयल, दीपक गोयल, रिंकू आदि दुकानदारों शामिल रहे।