
यूपी में अलीगढ़ समेत कई जिला मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; ऑफिस में ताला लगाकर निकले कर्मचारी
अलीगढ़ जिला मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। मंगलवार दोपहर ई-मेल के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई। जिससे पूरे परिसर की बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाइड से चेकिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ समेत कई जिलों की कलक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी मिली है।
अलीगढ़। कलेक्ट्रेट परिसर को ई-मेल के जरिए मंगलवार दोपहर आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिससे सनसनी फैल गई। पूरे परिसर की बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाइड से चेकिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ समेत कई जिलों की कलक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी मिली है। स्थानीय स्तर पर इसकी जांच कराई जा रही है। कलक्ट्रेट से आधे से ज्यादा कर्मचारी अपने कार्यालयों में ताला लगा कर चले गए।
वहीं बाराबंकी जिलाधिकारी कार्यालय में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। बम डिस्पोजल टीम और पुलिस फोर्स सर्च अभियान चला रही है। एक-एक कमरे और अलमारियों की तलाशी ली जा रही है। यह सूचना तमिलनाडु से डीएम को मेल पर भेजी गई है।
मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक तमिलनाडु से एक मेल आया, जिसमें बाराबंकी जिलाधिकारी के कार्यालय में बम होने की सूचना दी गई। मामले की जानकारी डीएम शशांक त्रिपाठी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक और बम डिस्पोजल टीम को फोन पर दी। इसके बाद कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील हो गया।
- Log in to post comments