
Patna samachar
पटना पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान साढ़े 10 लाख नकद साढ़े 77 लाख के ब्लैंक चेक जमीन के दस्तावेज और अन्य सामग्री बरामद हुई। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में बल की तैनाती की गई। विधायक और नामजद अभियुक्त फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
HighLights
- पटना पुलिस ने STF और ATS के साथ मिलकर राजद विधायक के 11 ठिकानों पर छापेमारी की।
- 10.5 लाख नकद, साढ़े 77 लाख के ब्लैंक चेक, जमीन के 14 डीड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
- विधायक और नामजद अभियुक्त फरार हैं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- पटना: बिल्डर से रंगदारी मांगने पर पटना पुलिस ने एसटीएफ और एटीएस के साथ दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से देर शाम तक छापेमारी की। छापेमारी दल का नेतृत्व दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में बल की तैनाती की गई।
आर्म्स डिटेक्टर से भी घरों की तलाशी ली गई। हालांकि, अवैध हथियार नहीं मिले। एएसपी ने बताया कि विधायक के ठिकानों से साढ़े 10 लाख नकद, साढे़ 77 लाख के ब्लैंक चेक, जमीन के 14 डीड, कई एग्रीमेंट पेपर, 17 चेकबुक, पांच स्टांप पेपर, छह पेन ड्राइव, वाकी-टाकी आदि
- Log in to post comments