Skip to main content

 

पटना (Patna News) में सड़कों का जाल बिछेगा जिससे कई जिलों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। कोईलवर से मनेर तक नई सड़क बनेगी और दीघा से मनेर तक एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव है। खगौल-दीघा और गोला रोड को भी चार लेन किया जाएगा। इन परियोजनाओं से पटना शहर और आसपास के इलाकों में सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी और व्यापार भी बढ़ेगा।

पटना जिले को मिली करोड़ों की योजनाएं, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा शहर

पटना। पटना अब आधुनिक सेवाओं से लैस शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुगम आवागमन की नई सेवाओं की ओर तेजी से छलांग लगा रहा है। राजधानी से आसपास के इलाके को जोड़ने वाली नई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जल संसाधन विभाग का सोन सुरक्षा तटबंध को नई सड़क के रूप में विकसित करने की योजना है। कोईलवर की ओर से मनेर तक 71 करोड़ 30 लाख 21 हजार 973 रुपये की लागत से 11 किलोमीटर डबल लेन सड़क योजना से बिहटा-मनेर पुराना एनएच 30 का नया विकल्प मिल सजकेगा

जल संसाधन विभाग की ओर से सोन नद के बाढ़ से बचाव के लिए 70 के दशक में बिक्रम के सैदाबाद से मनेर होते दानापुर के शाहपुर तक कच्चा तटबंध का निर्माण कराया था। इस बांध की औसत चौड़ाई 5.5 मीटर और सतह से औसत तीन मीटर ऊंचा है।