
फर्जी दस्तावेजों से लोन लेने वाला 'नटवरलाल' गिरफ्तार, शिक्षक के साथ मिलकर किया था टप्पेबाजी का पूरा खेल
अमित कुमार ने प्रेमनगर थाने में दस्तावेजों की धोखाधड़ी व फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर बैंक से धोखधड़ी के मामले में वंदना वर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस ने जब इस मामले की विवेचना की तो सामने आया कि धोखाधड़ी के इस खेल में सुभाष नगर के जागृति नगर निवासी अर्जुन रस्तोगी रेखा रस्तोगी रामगंगा नगर निवासी अनिल कुमार सक्सेना रजत सक्सेना और दीपेश भी शामिल हैं।
बैंकों से धोखाधड़ी कर फर्जी लोन लेने वाला आरोपी , बरेली। बैंकों से धोखाधड़ी कर फर्जी लोन लेने वाले एक आरोपित को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार करने के बाद अपने पिता को एमबी इंटर कालेज में सहायक अध्यापक बताकर लोन पास कराया। इसमें उसकी मदद कालेज की ही एक पूर्व महिला शिक्षक ने की थी
आदर्श नगर निवासी अमित कुमार ने प्रेमनगर थाने में दस्तावेजों की धोखाधड़ी व फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर बैंक से धोखधड़ी के मामले में वंदना वर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस ने जब इस मामले की विवेचना की तो सामने आया कि धोखाधड़ी के इस खेल में सुभाष नगर के जागृति नगर निवासी अर्जुन रस्तोगी, रेखा रस्तोगी, रामगंगा नगर निवासी अनिल कुमार सक्सेना, रजत सक्सेना और दीपेश भी शामिल हैं।
इस मामले में वंदना शर्मा, अर्जुन रस्तोगी व अनिल कुमार सक्सेना को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बुधवार को पुलिस ने रामगंगा नगर निवासी रजत सक्सेना को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि अर्जुन रस्तोगी उसका दोस्त है जो लोन कराने का काम करता है। उसे कुछ रुपयों की जरूरत थी। उसने अर्जुन को बताया, अर्जुन ने लोन कराने की बात कही। रजत ने कहा कि उसके पास कोई नौकरी नहीं हैं तो लोन कैसे मिलेगा। इसके बाद अर्जुन ने वंदना वर्मा से मिलवाया। कहा कि वह एमबी इंटर कालेज में शिक्षक है और उसकी मदद करेंगी। मदद में जो भी खर्च होगा वह देना होगा।
- Log in to post comments