Skip to main content

इंसान बना शैतान! भौंकने पर फाड़ दिया छह महीने के कुत्ते का जबड़ा, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

बरेली में एक युवक ने छह महीने के कुत्ते को बुरी तरह से घायल कर दिया क्योंकि वह उसके ऊपर भौंक रहा था। आरोपी सूरज कश्यप ने कुत्ते का मुंह फाड़ दिया जिससे उसकी मौत हो गई। कुत्ते का इलाज आईवीआरआई में चल रहा था लेकिन अधिक खून बहने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी। आरोपी अभी फरार है।

धीरज पाठक के शिकायती पत्र पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

 बरेली। रास्ते से गुजरने पर छह माह के कुत्ते ने भौंका तो युवक ने उसका मुंह फाड़ दिया। घायल अवस्था में चिल्लाते हुए वह पूरे मुहल्ले में घूमता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। 

इसी बीच किसी ने मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल के धीरज पाठक को सूचना दी तो वह उसे लेकर आईवीआरआई पहुंचे। वहां उसका कुछ देर इलाज हो पाया लेकिन उसकी जान नहीं बची। इसके बाद धीरज पाठक के शिकायती पत्र पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

यह है पूरा मामला

धीरज पाठक ने पुलिस को बताया कि आठ अप्रैल की शाम सुभाष नगर के करगैना निवासी सूरज कश्यप रास्ते से गुजर रहे थे। इसी बीच मुहल्ले में एक कुत्ते ने उसके ऊपर भौंक दिया तो वह बौखला गया और दूसरी गली में उसे ले जाकर उसका मुंह चीर दिया। कुत्ते का निचला जबड़ा पूरी तरह से टूट गया, न तो वह उसे बंद कर पा रहा था और न ही भौंक पा रहा था। 

News Category