Skip to main content

बरेली अवधेश शर्मा

बरेली में एसओजी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वालपुर गांव के जंगल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह जंगल में अवैध हथियार बनाने का काम करता था। 

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस ने वालपुर गांव के जंगल में दबिश देकर अवैध शस्त्र बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  वह तमंचा बनाकर उत्तराखंड तक भेजता था। मौके से पांच तमंचे व अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

मिलिट्री इंटेलीजेंस लखनऊ की बरेली इकाई के इनपुट के आधार पर एसएसपी अनुराग आर्य को गोपनीय सूचना मिली था कि थाना क्षेत्र के वालपुर गांव निवासी भीमसेन अवैध असलाह बनाने का काम कर रहा है। एसएसपी के आदेश पर एसओजी और थाना पुलिस ने वालपुर के जंगल में पेड़ के नीचे से आरोपी को अवैध असलाह बनाते हुए दबोच लिया। 

पुलिस को आरोपी के पास से पांच तमंचा, पांच नाल, एक आरी, 21 ब्लेड, एक रेती, एक पंखा, तीन स्प्रिंग, 10 लोहे की प्लेट बडी, तीन हथौड़ी, एक खिस, दो ड्रील मशीन, एक सुम्मा व तमंचा बनाने के उपकरण मिले।

एक साल से कर रहा था यह काम
पुलिस को आरोपी भीमसेन ने बताया कि वह खेती-किसानी का काम करता है। अतिरिक्त पैसों के लिए तमंचा बनाने का काम ऑर्डर पर करता है। बीते एक साल से तमंचा बना रहा है। उसके परिजन मना करते हैं, लेकिन इसके बाद भी वह काम कर रहा है। उसने गांव के पप्पू से तमंचा बनाने का काम सीखा है।

स्थानीय स्तर पर नहीं करता था कोई सौदेबाजी
तमंचा बनाने में वह कबाड़खाने से सामान खरीदकर तमंचा तैयार कर रहा था। एक तमंचा को तीन से पांच हजार रुपये बेचता है। वह उत्तराखंड तक तमंचों की आपूर्ति करता है, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई सौदेबाजी नहीं करता। यही वजह है कि स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। 

News Category