
बरेली अवधेश शर्मा
अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपने धर्म बदलकर प्रेमी के साथ शादी कर ली। बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में बृहस्पतिवार को प्रेमी युगल ने सात फेरे लिए। आश्रम के महंत ने दोनों का विवाह कराया।
अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव सहाराकलां की रूबा ने सनातन धर्म में अपना कर अपना नाम रूबी रख लिया। उसने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में उसने शाही निवासी राजेश से शादी रचा ली। महंत केके शंखधार की मौजूदगी में दोनों ने अग्नि के सात फेरे लिए।
रूबा उर्फ रूबी ने बताया कि शाही निवासी राजेश की मित्रता उसके गांव निवासी युवक से थी। राजेश का उसके गांव में आना-जाना हुआ तो धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों ने एक-दूसरे को नंबर दिया और बातें होने लगीं। करीब चार साल पहले राजेश के संपर्क में आने के बाद ही वह हिंदू धर्म को पसंद करने लगी।
युवती ने धर्म परिवर्तन कर राजेश से विवाह कर लिया। पंडित केके शंखधार ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज से विवाह करा दिया है। युवती ने वीडियो जारी कर बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
- Log in to post comments