
बरेली अवधेश शर्मा
बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने 39 उपनिरीक्षकों (दरोगाओं) के तबादले कर दिए। तबादले की इस सूची में शहर से लेकर देहात तक तैनात दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है।
पुलिसिंग में सुधार के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने बरेली जिले में बड़ा फेरबदल कर किया है। उन्होंने 39 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। देहत क्षेत्र की तैयारियों पपर तैनात कई चौकी प्रभारियों को शहर तो शहर में तैनात चौकी प्रभारियों को देहात क्षेत्र में जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने करगैना, डेलापीर, प्रेमनगर, सुभाषनगर के चौकी प्रभारियों को भी बदल दिया है।
चंद्रवीर सिंह को चौकी प्रभारी करगैना से चौकी प्रभारी डेलापीर, जुगमेंद्र बालियान को चौकी प्रभारी डेलापीर से चौकी प्रभारी किला, राहुल शर्मा को चौकी प्रभारीसराय से चौकी प्रभारी करगैना, पंकज कुमार को चौकी प्रभारी किला से चौकी प्रभारी कस्बा मीरगंज, यतेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा मीरगंज से चौकी प्रभारी सीबीगंज बनाया गया है।
मनोज कुमार को चौकी प्रभारी अशरफ खां छावनी से चौकी प्रभारी किला, राजेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी अशरफ खां छावनी बनाया गया है। सहेंद्रपाल को चौकी प्रभारी गढ़ी से थाना बहेड़ी भेजा गया है। आनंद प्रकाश को चौकी प्रभारी क्योलड़िया से चौकी प्रभारी गढ़ी थाना किला की जिम्मेदारी दी गई है।
देवेंद्र कुमार राठी को चौकी प्रभारी मढ़ीनाथ से चौकी प्रभारी रिछा, जय सिंह निगम को देवरनियां से थाना नवाबगंज, राज कुमार को थाना न बावगंज से थाना शीशगढ़, विवेक कुमार को चौकी प्रभारी जगतपुर थाना बारादरी से चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज की जिम्मेदारी दी गई है। विदेश कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी कस्बा थाना नवाबगंज से पुलिस लाइन, सनी सिंह चौकी प्रभारी बहेड़ी से चौकी प्रभारी जगतपुर थाना बारादरी बनाए गए हैं।
- Log in to post comments