Skip to main content

बरेली अवधेश शर्मा

सीबीगंज के चंद्रपुर काजियान गांव में एक दुकान से 44 घरेलू गैस सिलिंडर बरामद हुए। पूर्ति विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। आशंका है कि दुकानदार गैस की कालाबाजारी कर रहा था। मामले की जांच की जा रही है। 

चंद्रपुर काजियान गांव में खाद की दुकान पर छापा मारकर अवैध रूप से बेचे जा रहे गैस सिलिंडर को बरामद किया। दुकानदार से टीम ने पूछताछ की है। विभाग की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 

सीबीगंज के चंद्रपुर काजियान गांव में पूर्ति विभाग को घरेलू गैस सिलिंडर बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। सोमवार को एआरओ मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में गांव में खाद की दुकान पर छापा मारा गया। दुकान व उसके सामने बने गोदाम से 44 घरेलू गैस सिलिंडर बरामद किए गए। टीम ने मौके से मिले सभी सिलिंडर जब्त कर लिए। दुकानदार से पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। 

टीम इस बात की जांच कर रही है कि इतनी मात्रा में सिलिंडर कहां से आए और दुकानदार ग्राहकों से उसकी कितनी कीमत वसूल रहा था। पूर्ति विभाग की ओर से सीबीगंज थाने में मुकदमा लिखवाया जाएगा। छापे के दौरान पूर्ति निरीक्षक शिखा तिवारी, खुशबू श्रीवास्तव, शम्भूनाथ, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।