
बरेली अवधेश शर्मा
बरेली में पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। तीन बदमाश वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
बरेली में कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान इनमें से एक को पैर में गोली भी लगी। कोतवाली में एसपी सिटी ने खुलासा कर बताया कि आरोपियों से चोरी के दस दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर 30 मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी मानुष पारीक व सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय शनिवार रात टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर इस्लामिया मैदान स्थित खंडहरनुमा भवन में घेराबंदी की। मौके पर मौजूद तीन लोगों ने पुलिस टीम पर दो फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली तस्लीम उर्फ मुन्ना को दाहिने पैर में घुटने से नीचे गोली लगी। मुन्ना बारादरी थाने के रबड़ी टोला का निवासी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नौ बाइक व एक स्कूटी बरामद
मुन्ना के साथी इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी निवासी इमरान व परतापुर चौधरी निवासी तौकीब को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस बरामद हुए। आरोपियों की निशानदेही पर नौ बाइक व एक स्कूटी बरामद कराई। साथ ही अलग-अलग वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए। इसके अलावा एक खुला हुआ इंजन व नए चेचिस व इंजन नंबर लगाने वाली डाई और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने जिन तीन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार किए हैं, उनका आपराधिक इतिहास है। इन तीनों पर दस-दस मुकदमे दर्ज हैं। इनसे पूछताछ कर नेटवर्क पता किया है, इनके साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है। जिन लोगों के वाहन चोरी हुए होंगे, उनका पता करके कोर्ट के जरिये वाहन लौटाने की कवायद की जाएगी।
- Log in to post comments