
Saurabh Murder Case रविवार को बुरी तरह रोते बिलखते मुस्कान व सहमे साहिल जेल अधीक्षक के सामने मिले। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने तत्काल उनके प्रार्थना पत्र को जिला विधिक प्राधिकरण को भेज दिया है। बता दें कि 18 मार्च को सौरभ की हत्या का राजफाश हुआ। मुस्कान की मां-पिता ने खुद थाने जाकर बेटी की करतूत के बारे में ब्रह्मपुरी पुलिस को जानकारी दी थी।
मेरठ। साथ जीने मरने की कसम खाकर साहिल, मुस्कान ने साजिश से बेखबर सौरभ की हत्या तो कर दी, अब वह खौफजदा है। जैसे-जैसे नशा उतर रहा है, वैसे ही वह अंजाम को लेकर भयभीत है। रविवार को बुरी तरह रोते बिलखते मुस्कान व सहमे साहिल जेल अधीक्षक के सामने मिले। उन्होंने कहा, मां-बाप नाराज है, कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है। उन्हें कानूनी सहायता दी जाए।
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने तत्काल उनके प्रार्थना पत्र को जिला विधिक प्राधिकरण को भेज दिया है। जिस वहशियाना अंदाज में दोनों ने सौरभ को दर्दनाक मौत दी, उससे जेल के बंदी भी गुस्से में है। इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें आम बंदियों से दूर रखा है। दोनों ही नशे के बुरी तरह आदी है।
नशा मांगने पर उन्हें जेल के नशा मुक्ति केन्द्र में फिलहाल रखकर उपचार किया जा रहा है। जेल में साहिल मुस्कान को देखने को बंदियों में उत्सुकता भी है। जेल प्रशासन इसे लेकर सर्तक है। सोमवार को पुलिस साहिल व मुस्कान को रिमांड पर लेने को न्यायालय में प्रार्थना पत्र देगी।
18 मार्च को सौरभ की हत्या का राजफाश हुआ। मुस्कान की मां-पिता ने खुद थाने जाकर बेटी की करतूत के बारे में ब्रह्मपुरी पुलिस को जानकारी दी थी। हतप्रभ पुलिस ने तत्काल दो टीम बनाकर साहिल को गिरफ्तार किया। दूसरी टीम ने जाकर मुस्कान के घर से वह ड्रम बरामद किया, जिसमें हत्या 3 मार्च को हत्या के बाद उसे सीमेंट से जमा दिया गया था
4 मार्च को दोनों हत्या के बाद मौज मस्ती के लिए हिमाचल में शिमला, मनाली व कसोल में 13 दिन रहे। सौरभ का धड अलग था। हार-पंजे व गर्दन को कटर से बेरहमी से काट दिया गया था। दिल दहलाने वाली इस घटना को लेकर लोगों में खौफ व गुस्सा है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। जेल में दोनों अपने गुनाह की सजा भुगत रहे हैं।
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल व मुस्कान दोनों नशे के बुरी तरह आदी है। साहिल सूखा यानि चरस व अन्य नशा जबकि मुस्कान इंजेक्शन से भी नशा लेती है। दोनों बुरी तरह शराब पीते हैं। जेल में नशा नहीं मिलने से दोनों की हालत बिगड़ी तो उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया है। दोनों को एक दूसरे से दूर रखा गया है।
आइपीएल में सट्टेबाजी करता था साहिल
सौरभ की हत्यारोपित साहिल के आइपीएल में सट्टेबाजी का जुड़ाव भी जांच में सामने आया है। पता चला है कि कई बार वह सट्टे में 50 तो कभी 25 हजार रुपये जीतता था। वह आनलाइन मुस्कान को यह रुपया भेजता था। दोनों इससे ऐश करते थे। दोनों के शौक इतने थे कि जो रुपया सौरभ भेजा था वह चंद दिन में खर्च हो जाता था। साहिल आइपीएल व सट्टे से रुपया कमाता था।
पुलिस बेखबर, कमरा खोलकर बनती रही वीडियो
सौरभ हत्याकांड की जांच में लापरवाही पर एडीजी डीके ठाकुर, डीआइजी कलानिधि नैथानी व एसएसपी डा. विपिन बेहद नाराज है। जिस तेजी से साहिल के कमरे की वीडियो बनाकर लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की, उसे गंभीर माना है।
हत्याकांड स्थल पर लोग पहुंचते रहे ओर वीडियो बनती रही, साफ है, पुलिस ने कमरा सील नहीं किया। इतने गंभीर मामले में घटनास्थल पर लापरवाही पर इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। अधिकारियों का मानना है इससे कई सबूत प्रभावित हुए है। आरोपितों को इसका लाभ मिल सकता है।
ब्रेन हेमरेज से हुई सौरभ की मौत, सीने पर चाकू के तीन वार
सौरभ के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। इसमें मौत का कारण ब्रेन हेमरेज माना गया है। रिपोर्ट में सौरभ के सीने पर दिल के पास चाकू के वार के तीन निशान मिले हैं। उसके हाथ के दोनों पंजे, हाथ तथा गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गई है। उसकी ठुड़ी व कान के नीचे भी चोट के निशान है। शरीर पर खरोंच के निशान है।
शव को डाक्टरों ने 14 दिन पुराना बताया है। जांच में सौरभ को बेहोशी की दवा की पुष्टि नहीं हुई है। सौरभ ने शराब पी रखी थी। डाक्टरों का मानना है कि दिल के पास किए तीन वार से सौरभ की मौत हुई होगी। इसके बाद उसकी गर्दन, हाथ व पंजे को किसी कटर जैसी चीज से काटा गया।
हिमाचल पहुंची मेरठ पुलिस
रविवार को ब्रह्मपुरी पुलिस हिमाचल में शिमला पहुंच गई। कैब चालक अजब सिंह के साथ पहुंची पुलिस ने हर उस होटल, रेस्टोरेँट, दुकान व कमरे को तलाशा जहां साहिल मुस्कान गई थी। इन स्थानों से सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। पुलिस दोनों के खिलाफ हर वह सबूत जुटा रही है जिसे उन्हें सख्त सजा दिलाई जा सके।
हुआ प्रेगनेसी टेस्ट, जांच रिपोर्ट निगेटिव
जेल में साहिल मुस्कान की नशे के कारण बिगड़ती हालत को देखते हुए जेल प्रशासन ने उनका स्वास्थ जांच कराई। इस दौरान मुस्कान का प्रेगनेसी टेस्ट भी कराया गया। टेस्ट में मुस्कान का टेस्ट निगेटिव आया। नशे, डिप्रेशन व रात में नहीं सोने से मुस्कान की हालत खराब है। फिलहाल डाक्टर उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए है।
- Log in to post comments