Skip to main content

सौरभ हत्याकांड में शामली का नाम भी जुड़ा। लंदन से लौटे पति की हत्या कर प्रेमी संग शिमला घूमने गई मुस्कान वापसी में शामली के विजय चौक पर करीब 30 मिनट रुकी और तीन बीयर की कैन खरीदी। इस दौरान उसने अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात की। मामले का खुलासा कैब चालक के वायरल वीडियो से हुआ जिसमें उसने मुस्कान के नशा करने और बातचीत की जानकारी दी।

शामली। देशभर में चर्चित मेरठ के सौरभ हत्याकांड की परतें वक्त के साथ धीरे-धीरे खुल रही हैं। अब इसमें शामली का नाम भी जुड़ रहा है। दरअसल, लंदन से लौटे पति की हत्या कर प्रेमी संग शिमला घूमने गई मुस्कान वहां से लौटते वक्त शामली के विजय चौक के निकट रुकी थी, और तीन बीयर खरीदी थी।

मुस्कान और उसका प्रेमी करीब 30 मिनट तक शामली में रुके थे। यहीं से मुस्कान ने अपनी बेटी से वीडियो काल पर बात भी की थी। यह सब जानकारी कैब चालक के प्रसारित वीडियो के बाद सामने आई है।

कार चालक का वीडिया हुआ वायरल

मंगलवार को मेरठ के सौरभ हत्याकांड का राजफाश हुआ तो इसकी चर्चा देशभर में हुई। शनिवार को इस प्रकरण से शामली का नाम तब जुड़ा जब एक वीडियो प्रसारित हुआ। दरअसल, जिस कार में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शिमला गए थे, उसकी एक वीडियो प्रसारित हुई।

वीडियो में चालक बता रहा है कि पहले उसे नहीं पता था कि महिला भी नशा करती है। 17 मार्च को जब मेरठ लौटते समय गाड़ी शामली पहुंची तो मुस्कान ने गाड़ी रुकवा ली। इस बीच मुस्कान से किसी से दो बार हां मम्मी कहकर बातचीत की।

खरीदी थीं तीन बीयर की कैन

इसके बाद उसने खुद शामली में बीयर की दुकान से तीन बीयर की कैन खरीदी और गाड़ी में बैठकर पीनी शुरू कर दी। चालक के अनुसार, मुस्कान ने उस दौरान बेटी से भी वीडियो काल पर बातचीत की थी। करीब 30 मिनट तक मुस्कान अपने प्रेमी के संग शामली में रही।

होटल में शराब, पब में ड्रग्स और कार में वीयर पीते थे साहिल-मुस्कान

अंधविश्वास की दुनिया उनके जहन में बस गई थीं। नशा उनकी रंग-रंग में घुल चुका था। सौरभ की बेरहमी से हत्या कर ड्रम के अंदर सीमेंट में शव जमाने के बाद भी नार्मल स्थिति में साहिल और मुस्कान टूर पर निकल पड़े। चार मार्च की शाम को ब्रह्मपुरी से पिक करने वाले ट्रैक्सी चालक परतापुर के अजब सिंह ने उनकी 13 दिनों की यात्रा को कुछ इस तरह से बयां किया।

अजब सिंह का कहना है कि देखने में नार्मल जरूर लगते थे, पर उनकी रोजाना की कार्यशैली नार्मल नहीं थी। हर रोज होटल में एक-एक बोतल शराब पीते थे। पब में सूखा नशा कर डांस करते थे। होली के त्योहार पर सुबह 11 बजे निकल गए थे। रात को साढ़े आठ बजे नशे में डूबे और रंगों से सरोबर होकर होटल लौटे थे

टूर से लौटते हुए शामली में तीन बीयर लेकर दोनों ने कार में बैठे-बैठे ही पी ली थी। शिवा टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक विकास से मुस्कान ने हिमाचल घूमने के लिए कार बुक की थी। विकास ने यह बुकिंग कार चालक अजब सिंह को दे दी।

चार मार्च की शाम साढ़े छह बजे अजब सिंह कार लेकर ब्रह्मपुरी पहुंच गया। साढ़े सात बजे साहिल शुक्ला कार में आकर बैठ गया। उससे कुछ देर बाद मुस्कान भी बैग लेकर आ गई। यहां से सीधे शिमला के लिए रवाना हो गए। पंजाब पहुंचने के बाद एक होटल किराए पर लेकर कुछ देर तक रुके, खाना खाया और स्नान करने के बाद रवाना हो गए।

पांच की सुबह ही यह शिमला पहुंच गए। वहां पर पहुंचने के बाद एक होटल में कमरा किराए पर लिया। तीन दिनों तक शिमला में रुके, यहां पर एक गुरुद्वारे में दोनों ने पूजा की। उसके बाद मुस्कान ने अपनी मांग में सिंदूर भर लिया। तब कार चालक अजब सिंह को लगा कि यह दंपती है। उसके बाद कुल्लू मनाली पहुंच गए, जहां बर्फ की वादियों में दोनों जमकर घूमे।

मोबाइल से वीडियो बनाई। रोजाना दिन में बर्फ की वादियो में निकल जाते थे। शाम को लौटकर हर रोज दो बोतल शराब लेकर होटल के कमरे में पीते थे। दो दिन मनाली के गुजारने के बाद वहां से कसोल पहुंच गए। कसोल पहुंचने के बाद रोजाना पब में निकल जाते थे। सूखा नशा कर डांस करते और देर रात तक होटल में आते थे।

News Category