Skip to main content

तेलंगाना के महबूबाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी मलोथ कलावती की बेरहमी से पिटाई कर उसे मार डाला। कारण था कि महिला ने मटन करी बनाने से मना कर दिया था। घटना रात के समय हुई जब घर में कोई नहीं था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह घटना घरेलू हिंसा के बढ़ते खतरे को उजागर करती है।

तेलंगाना के महबूबाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और मार डाला। दरअसल पत्नी ने मटन करी बनाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद दोनों के बीच अनबन हुई है और महिला को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया।

महिला की पहचान 35 वर्षीय मलोथ कलावती के रूप में हुई है। उसकी मां ने दावा किया कि देर रात जब कोई नहीं था, तब मलोथ कलावति के पति उसपर हमला किया और उसे मार डाला।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने और अपराध के विवरण की पुष्टि करने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि इतनी छोटी सी बात के लिए कोई किसी की हत्या कर सकता है। 

News Category