Skip to main content

कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारत विरोधी जस्टिन ट्रूडो की कनाडाई संसद से भी विदाई हो गई। जस्टिन ट्रूडो को अनोखे अंदाज में संसद से बाहर निकलते देखा गया है। ट्रूडो संसद से अपनी कुर्सी लेकर बाहर निकले। वह कैमरे में जीभ दिखते दिखे। जस्टिन ट्रूडो के इस मजाकिया अंदाज की चर्चा हर जगह हो रही है। 

कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारत विरोधी जस्टिन ट्रूडो की कनाडाई संसद से मजाकिया विदाई हुई है। जस्टिन ट्रूडो को अनोखे अंदाज में संसद से बाहर निकलते देखा गया है। ट्रूडो संसद से अपनी कुर्सी लेकर बाहर निकले। वह कैमरे में जीभ दिखते दिखे। जस्टिन ट्रूडो के इस मजाकिया अंदाज की चर्चा हर जगह हो रही है।

क्यों कुर्सी लेकर बाहर निकले ट्रूडो?

टोरंटो सन के राजनीतिक स्तंभकार ब्रायन लिली ने एक्स पर लिखा कि परंपरा के मुताबिक कनाडा के सांसदों को संसद से बाहर निकलते समय अपनी कुर्सी साथ ले जाने की अनुमति है। 

लिली ने आगे लिखा कि मुझे यह एक महान परंपरा लगती है। इसका मैं समर्थन करता हूं। उन्होंने जीभ निकाले और कुर्सी उठाए ट्रूडो की अजीब तस्वीर भी साझा की।

जस्टिन ट्रूडो ने और क्या कहा?

सीबीसी न्यूज के मुताबिक ट्रूडो ने एक दशक में अपनी लिबरल पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। लिबरल लीडरशिप कन्वेंशन में ट्रूडो ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने मध्यम वर्ग के लिए जो कुछ किया है, उस पर मुझे गर्व है

ट्रूडो ने आगे कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि कनाडा पृथ्वी पर सबसे अच्छा देश बना रहे। उन्होंने अपने समर्थकों से कनाडा के लिए जितना हो सके उतना संघर्ष करते रहने की अपील की।

कार्नी के सामने ट्रंप की चुनौती

महंगाई और ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद जस्टिन ट्रूडो ने 6 जनवरी को प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया था। मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानंत्री बने हैं। उन्हें इस साल होने वाले संघीय चुनाव में लिबरल पार्टी का नेता भी चुना गया है। कार्नी को डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड वार की चुनौती का सामना करना होगा।

इसके अलावा ट्रंप बार-बार कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की धमकी देते रहे हैं। ऐसे में अपनी संप्रभुता बचाने की भी चुनौती है।

News Category