Skip to main content

 

Bareilly samvaddata Mudit Pratap Singh     

फतेहगंज पश्चिमी _ दो बाइकों की भिड़ंत में एक अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत। घर में मचा कोहराम। जानकारी के अनुसार एएनए कालेज रोड के पास शंखा पुल पर थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सैजना मंडलपुर निवासी बंदूराम उम्र 60 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के चचेरे भाई वीरेंद्र ने बताया कि हमारे चचेरे भाई बंदूराम बाइक से पीलीभीत रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जा रहे थे तभी फतेहगंज पश्चिमी शंखा पुल के पास अचानक बंदूराम की बाइक और दूसरी बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बंदूराम की मौत हो गई। और दूसरा बाइक सवार मौका देखकर फरार हो गया। सड़क हादसे के दौरान हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा और यातायात शुरू कराया। थाना पुलिस ने मृतक की जेब रखें कागज देखकर नेता के परिजनों को फोन कर सूचना। सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मालूम देवी करो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक बंदूराम के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। मृतक खेती बाड़ी कर अपने घर का  भरण पोषण करता था

News Category