Skip to main content

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा सीएम ममता को राजनीति का नमक हराम भी बता दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं ये बात गलत भाषा में नहीं कर रहा हूं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन टीएमसी सुप्रीमों के धुर विरोधी रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने सीएम ममता पर कई बार निशाना साधा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता का कहना है कि ममता बंगाल की राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं।

दरअसल, अधीर चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस की कृपा से 2011 में बंगाल में तृणमूल सरकार बनी जिसे 'नमक हराम' कहते हैं। कोई ऐसा व्यक्ति जो निजी लाभ के लिए किसी स्थिति का फायदा उठाता है, लेकिन बाद में उन लोगों को छोड़ देता है जिन्होंने उनकी मदद की थी। इसे हम 'नमक हराम गिरी' कहते हैं।

सीएम ममता पर बरसे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं ये बात गलत भाषा में नहीं कर रहा हूं; मैं ये बात शुद्ध भाषा में कह रहा हूं। ममता बनर्जी बंगाली राजनीति में 'नमक हराम' का एक ज्वलंत उदाहरण हैं। 2011 में सोनिया गांधी की मंजूरी और प्रणब मुखर्जी जैसे बड़े व्यक्ति के समर्थन के बिना, वह सत्ता में नहीं आ सकती थीं। अधीर रंजन ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें वह सीट दी जो वह चाहती थीं क्योंकि हम उन्हें सत्ता में लाना चाहते थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'नमक हराम' की राजनीति करती हैं।

ममता के धुर विरोधी रहे हैं अधीर

बता दें कि अधीर हमेशा से ममता के धुर विरोध रहे हैं और वह अक्सर ही उन पर तीखा हमला करते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि मुझे सीएम ममता पर भरोसा नहीं है। वह गठबंधन छोड़कर भागी थीं। उन्होंने गठबंधन तोड़ा था।

News Category