Skip to main content

बरेली फतेहगंज पश्चिमी संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

फतेहगंज पश्चिमी _  भाकियू अराजनैतिक महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा गंगवार ने 25 तारीख को बरेली कमिश्नर परिसर में 11 बजे होने वाली मासिक पंचायत (मीटिंग) के संबंध में कई गांव में जाकर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण लोगों से संपर्क कर मासिक पंचायत बैठक में पहुंचने की अपील की। और इस दौरान सदस्यता अभियान के तहत काफी संख्या में लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत करने की बात कही। और इस दौरान सभी किसान भाइयों और बहनों से अपने अपने बच्चों को स्कूल भेज कर पढ़ाई लिखाई करने एवं अच्छी शिक्षा देने देने और घर को साफ सुथरा रखने  की बात कही। मीडिया से बात करते हुए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुधा गंगवार ने बताया कि माननीय मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण राठी  के दिशा निर्देश एवं उनकी अगुवाई में किसानों की जन समस्याओं एवं गन्ना मूल्य को लेकर 25 तारीख को बरेली कमिश्नरी में किसानों की महापंचायत की जाएगी इसी सिलसिले में सभी किसान भाइयों से जनसंपर्क किया गया और सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें में काफी संख्या में लोगों को जोड़ा गया। इस दौरान फतेहगंज पश्चिमी नगर अध्यक्ष डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जकीरूद्दीन,  ग्राम अध्यक्ष सलमान खान, एहसान खान, राजवीर, सुदेश, सलमान खान, गुड्डी देवी, किरण गंगवार, रेशमा वर्मा, सुधा आदि लोग मौजूद रहे।

News Category