Skip to main content

Zoya Khan Arrested कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग्स की आपूर्ति करते गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ की कीमत की 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जोया लंबे समय से कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजर में थी और कई सालों से अपने पति के गैरकानूनी धंधों को संभाल रही थी।

कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी और लेडी डान के नाम से मशहूर जोया खान को स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग्स की आपूर्ति करते गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ की कीमत की 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

वह लंबे समय से कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजर में थी और कई सालों से अपने पति के गैरकानूनी धंधों को संभाल रही थी। वो इतनी चालाकियों से अपने काम को अंजाम देती थी कि एजेंसियों को उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिलता था। हालांकि, इस बार स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग्स के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली कि जोया ड्रग्स की आपूर्ति करने के लिए वेलकम इलाके में आने वाली है। सूचना कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और टीम ने सूचना वाले स्थान पर जाल बिछाते हुए उसे वेलकम इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

उसके कब्जे से 270 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। पूछताछ में उसने बताया कि ये ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाई गई थी और इसे आगे आपूर्ति की जानी थी।

हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है जोया

जोया ने हाशिम बाबा से दूसरी शादी की थी, लेकिन जोया हाशिम की तीसरी पत्नी है। उसकी 2014 में किसी और से शादी हुई थी और कुछ ही समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद जोया पड़ोस में रहने वाले हाशिम बाबा के करीब आ गई।

2017 में दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी की ली। जोया को पहले से जानती थी कि उसका पति हाशिम दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर है और उस पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट जैसी तमाम धाराओं में केस दर्ज था।

हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद संभाला कारोबार

हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद जोया ने गिरोह का काम संभाल लिया। अपने पति के गिरोह में जोया की भूमिका अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की थी, जो कभी उसके अवैध कारोबार को नियंत्रित करती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जोया जबरन वसूली और ड्रग सप्लाई के प्रबंधन में शामिल थी और उसने हाशिम बाबा का अवैध कारोबार पूरी तरह से संभाल रखा था।

वह अपनी शानदार जीवनशैली के लिए जानी जाती थी। वह हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाती थी, महंगे कपड़े पहनती थी और लग्जरी ब्रांड्स का इस्तेमाल करती थी। वह अक्सर तिहाड़ जेल में अपने पति से मिलने जाती थी।

हाशिम बाबा ने उसे कोड भाषा में प्रशिक्षित किया था, उसे गिरोह के वित्त और संचालन को प्रबंधित करने के तरीके के बारे में सुझाव और सलाह दी थी। उसने जेल के बाहर अपने साथियों के साथ-साथ अन्य अपराधियों के साथ भी सीधा संपर्क बना रखा था।

जोया के माता-पिता भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल

जोया का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसकी मां को बीते वर्ष सैक्स ट्रैफिकिंग गिरोह में संलिप्तता के लिए जेल भेजा गया था। वह वर्तमान में जमानत पर बाहर है। उसके पिता ड्रग आपूर्ति नेटवर्क से जुड़े थे। जोया खुद उत्तर पूर्वी दिल्ली, खासकर उस्मानपुर में अलग-अलग जगहों से काम करती थी, जहां हमेशा उसके 4-5 हथियारबंद गुंडे रहते थे।