![](/sites/rganews.com/files/2025-02/15_02_2025-_live-14_86_23884824_15050304_0.jpeg)
Delhi Police दिल्ली पुलिस ने 48 घंटों के भीतर एक दुकान में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए ई-रिक्शा चालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गई रकम के हिस्से के रूप में 337000 रुपये बरामद किए गए। आरोपी महिलाएं मूलरूप से राजस्थान की निवासी हैं और वे दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर भीख मांगती थीं।
नई दिल्ली। सदर बाजार थाना पुलिस की टीम ने 48 घंटों के भीतर दुकान में हुई चोरी का मामला सुलझाते हुए ई-रिक्शा चालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गई रकम के हिस्से के रूप में 3,37,000 रुपये बरामद किए गए।
आरोपी महिलाएं मूलरूप से राजस्थान की निवासी हैं और वे दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर भीख मांगती थीं और ई-रिक्शा चालक जोरावर के साथ मिलकर चोरी भी करती थीं।
दुकान से करीब दस लाख रुपये की नकदी गायब
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, आठ फरवरी को सदर बाजार में स्थित एक दुकान में चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दुकान का शटर थोड़ा मुड़ा हुआ था। दुकान से करीब दस लाख रुपये की नकदी गायब थी
शिकायतकर्ता पटेल नगर निवासी भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण नमूने एकत्र किए। घटनास्थल से एक छेनी जैसी लोहे की रॉड बरामद की गई।
चार्जिंग स्टेशन के मालिक ने बताई ये बात
जांच के दौरान टीम ने इलाके में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि छह महिलाओं को एक ई-रिक्शा में देखा गया था जिसे एक व्यक्ति चला रहा था।
ई-रिक्शा चालक की पहचान उत्तम नगर निवासी जोरावर के रूप में हुई। तलाशी अभियान के दौरान उत्तम नगर में एक चार्जिंग स्टेशन से अपराध में शामिल ई-रिक्शा बरामद हुआ। चार्जिंग स्टेशन के मालिक ने पुष्टि की कि जोरावर ने चोरी के दिन सुबह 3:30 बजे ई-रिक्शा लिया था और सुबह 7:30 बजे चार्जिंग के लिए लौटा दिया।
बाकी की तलाश जारी-पुलिस
जोरावर को दस फरवरी नाला रोड शिव विहार से गिरफ्तार किया गया, साथ ही चोरी की गई नकदी 1,04,000/- और ई-रिक्शा बरामद किया गया। पूछताछ में उसने मौसमी, तारा, इंद्रा, चंदा, जेटी और पिंकी के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकारी।
उसने बताया कि चोरी की गई नकदी को आपस में बांट लिया था और कुछ महिलाएं राजस्थान में अपने पैतृक गांव भाग गईं। उसकी निशानदेही पर उत्तम नगर निवासी इंद्रा और द्वारका निवासी तारा को उनकी झुग्गियों से गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी निशानदेही पर झुग्गियों से 2,33,000/- रुपये बरामद हुए। शेष चार महिलाओं की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं
- Log in to post comments