Skip to main content

अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के रिश्ते और बेहतर बनाने की बात कही। पीएम ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में खालिस्तान अवैध प्रवासी भारतीय समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा की। पीएम ने कहा कि हमने अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुने से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा है जो 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा।

वाशिंगटन:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते और बेहतर बनाने की बात कही। पीएम ने खालिस्तान, अवैध प्रवासी भारतीय समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

'MAGA+MIGA=MEGA' साझेदारी का जिक्र 

  • पीएम ने इस दौरान भारत के 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' (MIGA) के विजन के बारे में बात की। पीएम ने ये बात ट्रंप के खास नारे 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) से निकाली।
  • पीएम ने आगे कहा कि 'MAGA' और 'MIGA' का संयुक्त विजन समृद्धि के लिए एक MEGA साझेदारी बन जाता है।

MEGA पर क्या बोले मोदी? 

मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के नारे 'MAGA - मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' से अच्छी तरह वाकिफ हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि वे तेज गति से और दृढ़ संकल्प के साथ विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका की भाषा में इसका मतलब है मेक इंडिया ग्रेट अगेन - MIGA।

पीएम ने आगे कहा कि जब अमेरिका और भारत एक साथ काम करते हैं, तो यह MAGA प्लस MIGA 'समृद्धि के लिए एक MEGA साझेदारी' बन जाती है और यह वह MEGA भावना है जो हमारे उद्देश्यों को नया स्तर और दायरा देती है।

43 लाख करोड़ से ज्यादा के कारोबार का लक्ष्य

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि दोनों नेताओं ने यह भी घोषणा की कि भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए 500 बिलियन डॉलर यानी 43 लाख करोड़ से ज्यादा के कारोबार का लक्ष्य रखा है। 

पीएम ने कहा कि हमने अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुने से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा है, जो 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। हमारी टीमें बहुत जल्द ही इस लाभकारी व्यापार को अंतिम रूप देने पर काम करेंगी।