Skip to main content

पूर्व सांसद सुभाष यादव ने अपने जीजा लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। सुभाष यादव ने कहा कि लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तब अपहरण के मामले में लेनदेन की बात मुख्यमंत्री निवास में होती थी। सुभाष यादव ने कहा कि हमने कभी कोई अपराध नहीं किया लेकिन लालू यादव हम पर और हमारे बड़े भाई साधु यादव पर आरोप लगाते थे।

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव ने लालू यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व सांसद सुभाष यादव ने कहा कि एक समय अपहरण के मामले में लेनदेन की बातचीत मुख्यमंत्री निवास में होती थी।

उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद स्वयं फिरौती के लिए डील करते थे। हालांकि, आरोप हम पर और हमारे बड़े भाई साधु यादव पर लगता था।

पूर्व सांसद सुभाष यादव ने गुरुवार को कहा कि हमने कोई अपराध नहीं किया। मेरे अलग होने के बाद ही लालू प्रसाद का पतन शुरू हुआ। इस बार राजद 20 से भी कम सीटों पर जीत हासिल करेगा।

सीएम बनने के लिए चाहिए मामा का आशीर्वाद

सुभाष यादव ने कहा कि अररिया-पूर्णिया की तरफ एक चर्चित अपहरण हुआ था। उसमें फिरौती का रुपया कौन लिया, यह सबको पता है। जाकिर हुसैन पर अपहरण का आरोप लगा था। लालू प्रसाद ने स्वयं जाकिर से बात की थी।

लालू यादव के साले सुभाष यादव ने लगाए आरोप।

सुभाष ने कहा कि राजनीति और लालू प्रसाद से मैंने बहुत पहले दूरी बना ली। लालू प्रसाद सिर्फ अपना भला सोचते हैं। वे हमें पुत्र का दर्जा देते थे,लेकिन काम निकलने के बाद मुझे दूध की मक्खी की तरह निकाल दिया गया।

मुझ पर चोरी, डकैती, हत्या और जबरन जमीन लिखवाने का कभी आरोप नहीं लगा।

पूर्व सांसद ने स्वीकार किया कि अब लालू परिवार से उनका कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव के प्रति उन्होंने नरमी दिखाई। उन्होंने कहा कि सीएम बनने के लिए मामा का आशीर्वाद चाहिए। बिना इसके वे सीएम नहीं बन सकते हैं।

लंबे समय से लूट का मौका नहीं मिला, इसलिए सत्ता के लिए बेचैन है राजद

वहीं, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि लंबे समय से लूट का मौका नहीं मिला इसलिए राजद बेचैन है। बिहार में राजद की सत्ता में वापसी की संभावना दूर-दूर तक नहीं है। इसलिए लालू प्रसाद द्वारा ख्याली पुलाव पकाने और दिन में सपने देखने का कोई मतलब नहीं है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता से दूर रहने की बेचैनी राजद सुप्रीमो में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता अपना पूरा मन बना चुकी है। आम आदमी पार्टी का राजनीतिक हश्र दिल्ली चुनाव में हुआ है उससे भी बुरा हश्र राजद का आगामी विधानसभा चुनाव में होगा।

हाल ही में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनाव में राजद का खाता तक नहीं खुला। इससे समझ लेना चाहिए कि जनता का मिजाज और मूड किस ओर है। झूठ और लूट की राजनीति को प्रदेश की जनता अब हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में राजद का कोई भविष्य नहीं है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू परिवार की एकमात्र मंशा बिहार को लूटकर अपनी तिजोरी भरने की रही है।

अपने 15 वर्षों के शासन के दौरान राजद ने लूट मचाने के अलावा कोई और काम नहीं किया। इसलिए आज वे लोग सत्ता में आने के लिए छटपटा रहे।

News Category