Skip to main content

Delhi Chunav 2025 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन की होती तो नतीजा ऐसा नहीं होता। अल्वी ने कांग्रेस हाईकमान को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा की जीत से मुस्लिम समुदाय के बीच चिंता है। राशिद अल्वी ने कहा कि कांग्रेस की वजह से ही भाजपा जीत गई।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावमें भाजपा ने आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दी है। भाजपा को 48 सीटें मिली। वहीं, AAP को 22 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज जैसे नेताओं को हार का स्वाद चखना पड़ा। हालांकि, इस चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले दो विधानसभा चुनाव की तरह ही रही यानी पार्टी शून्य पर सिमट गई।

गठबंधन होता तो नतीजे कुछ और होते: राशिद अल्वी

गौरतलब है कि अगर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ती तो नतीजे कुछ और भी हो सकते थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी इसी बात पर जोर दिया है

उन्होंने भी कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन की होती तो नतीजा ऐसा नहीं होता। अल्वी ने कांग्रेस हाईकमान को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा की जीत से मुस्लिम समुदाय के बीच चिंता है

कांग्रेस की लीडरशिप से राशिद अल्वी ने पूछे सवाल

अल्वी ने कहा कि कांग्रेस की वजह से ही भाजपा जीत गई। कांग्रेस की लीडरशिप को फैसला करना होगा कि आने वाले चुनाव कांग्रेस को अकेले लड़ना होगा या गठबंधन के साथ।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन के बहुत सारे हमारे सहयोगियों ने हमारी मुखालफत की है। दिल्ली के अंदर भाजपा हमारी वजह से जीती है। यदि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ती तो नतीजे कुछ और होतें।

'गठबंधन की वजह से लोकसभा में पार्टी को मिली 99 सीटें'

राशिद अल्वी ने लोकसभा चुनाव को याद करते हुए कहा कि पिछले आम चुनाव में सहयोगियों की वजह से उनकी पार्टी को 99 सीटें मिली थी, इसलिए गठबंधन का इज्जत करना चाहिए। हमें सोचना होगा कि हमारी पार्टी को 99 सीटें आईं, जिसमें 60-65 सीटें हम सहयोगियों की वजह से जीत सके।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि लीडरशिप को यह सोचना चाहिए कि दिल्ली चुनाव में हमें सिर्फ 6 प्रतिशत वोट ही क्यों मिले।

News Category