Salman Khan की आगामी फिल्मों का दर्शकों का इंतजार है। सिकंदर में अकेले खलनायकों की छुट्टी करने जा रहे सल्लू मियां जल्द ही एक बड़े सुपरस्टार के साथ स्क्रीन करने वाले हैं। इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना अपने आप में एक बड़ी बात है। कहा जा रहा था कि पहले कमल हासन सलमान खान के साथ हाथ मिलाएंगे। अब जानते हैं कि उन्हें किसने रिप्लेस किया है।
सलमान खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी फिल्मों के लिए लाखों-करोड़ों फैंस राह तकते रहते हैं। भले ही 2024 में उनकी कोई फिल्म रिलीज न हो पाई हो, लेकिन वह जल्द ही बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्मों की लाइन लगाने वाले हैं। एक फिल्म साउथ के सुपरस्टार के साथ भी होने वाली है।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में एक नाम एटली की आगामी फिल्म भी शामिल है। जवान से बॉलीवुड में इतिहास रचने वाले एटली का सलमान के साथ हाथ मिलाना अपने आप में दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी था लेकिन अब सल्लू मियां के साथ साउथ के सुपरस्टार का आना इसे और भी बड़े लेवल पर ले गया है।
इस सुपरस्टार की सलमान की फिल्म में एंट्री
पहले कहा जा रहा था कि एटली की आगामी फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में कमल हासन मुख्य भूमिका निभाएंगे, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उनका पत्ता एक दूसरे सुपरस्टार ने काट दिया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के साथ कमल हासन नहीं बल्कि रजनीकांत मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे
सलमान के साथ ये हीरोइन निभाएंगी लीड रोल?
सिर्फ यही नहीं, कहा जा रहा है कि एटली सलमान खान की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना को भी कास्ट करने की सोच रहे हैं। रश्मिका पहले से ही सलमान के साथ साजिद नाडियावाला की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। सिकंदर इसी साल ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है
एटली की फिल्म में सलमान ने किया था डेब्यू
मालूम हो कि एटली निर्मित फिल्म बेबी जॉन में सलमान खान ने कैमियो किया था। तभी से इन अफवाहों को और हवा मिल गई थी कि सल्लू मियां एटली के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सिकंदर और एटली के साथ फिल्म के अलावा सलमान खान अपने जिगरी यार शाह रुख खान के साथ टाइगर वर्सेज पठान मूवी करने जा रहे हैं। अभिनेता के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में एक फिल्म किक 2 भी है।
- Log in to post comments