![](/sites/rganews.com/files/2025-01/14_01_2025-sanju_samson_7_23866771.jpeg)
Sanju Samson चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जल्द भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो सकता है। टूर्नामेंट के दौरान भारतीय स्क्वॉड में विकेटकीपर कौन होगा यह बड़ा सवाल है। विकेटकीपर के लिए केएल राहुल ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच जंग देखने को मिलेगी। ऐसे में देखने वाली बात है कि सेलेक्टर्स किन 2 विकेटकीपर पर भरोसा जताते हैं।
अगर संजू सैमसन अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं बना पाते हैं तो केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) इसका दोषी होगा। केसीए ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर) के लिए स्टार बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है।
संजू पर विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने का आरोप लगा था। अब खबर आई है कि संजू ने आयोजन से पहले केवल तैयारी शिविर के लिए अपनी अनुपलब्धता व्यक्त की थी, लेकिन अंतिम चयन के लिए उन्हें नजरअंदाज किया गया। केसीए युवाओं को आजमाना चाहता था।
केसीए सचिव विनोद एस कुमार ने ओनमनोरमा को बताया कि संजू ने उन्हें कम से कम दो मेल भेजे थे। पहले मेल में कहा गया, "आपको सूचित किया जाता है कि मैं शिविर के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा।" विनोद ने कहा, "लेकिन उन्होंने कोई कारण नहीं बताया। सचिन बेबी भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। हमें दो सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही थी। इसलिए हमने उनके स्थान पर युवाओं को आजमाने के बारे में सोचा।" केरल टीम में दो गैर-मलयाली खिलाड़ी जलज सक्सेना और आदित्य सरवटे थे।
संजू ने 23 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ केरल के शुरुआती मैच से पहले केसीए से संपर्क किया था और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई थी। विनोद ने कहा, "लेकिन तब तक टीम फाइनल हो चुकी थी। उस समय एक युवा खिलाड़ी की बलि देना अनुचित होता।" संजू के एक करीबी सूत्र ने कहा कि वह इस फैसले से हैरान हैं। सूत्र ने कहा, "यह एक नॉर्म था कि संजू तब केरल शिविर में शामिल होते थे जब वह राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं होते थे। तैयारी शिविरों में भाग लेना पहले अनिवार्य नहीं था।"
संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी20 में केरल का नेतृत्व किया था। उनके नेतृत्व में केरल ने छह में से चार मैच जीते। इस दौरान केरल ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई पर 43 रन से जीत दर्ज की थी।
संजू और सचिन दोनों की गैरमौजूदगी में सलमान निजार ने विजय हजारे में केरल की कप्तानी की। केरल अपने पांच मैचों में से केवल दो ही जीत सका और नॉकआउट से चूक गया। हरियाणा और कर्नाटक 15 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेलेंगे। अगले दिन विदर्भ और महाराष्ट्र दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल के एक दिन बाद 19 जनवरी को बीसीसीआई सेलेक्टर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर सकते हैं।
- Log in to post comments