
बरेली समाचार
बरेली: थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम गैनी गंगा मन्दिर से ग्राम सूदनपुर को जाने वाली सड़क से 02 अभियुक्त 1. पुष्पेन्द्र पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम ढकिया, थाना अलीगंज, बरेली मय 390 ग्राम अवैध अफीम, एक मोबाइल फोन व 1000/- रुपये एवं 2. सचिन कुमार पुत्र हेतराम नि0 ग्राम ढकिया, थाना अलीगंज, बरेली को मय 451 ग्राम अवैध अफीम, एक मोबाइल फोन व 500/- रुपये सहित गिरफ्तार किय गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त पुष्पेन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 149/2025 धारा 8/18 NDPS ACT तथा अभियुक्त सचिन कुमार उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 150/2025 धारा 8/18 NDPS ACT के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
पुष्पेन्द्र पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम ढकिया, थाना अलीगंज, बरेली
*गिरफ्तार शातिर अभियुक्त का विवरण-*
सचिन कुमार पुत्र हेतराम नि0 ग्राम ढकिया, थाना अलीगंज, बरेली
*अभियोग का विवरण अभियुक्त पुष्पेन्द्र उपरोक्त*
1. मु0अ0स0 149/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना अलीगंज बरेली
*अभियोग का विवरण अभियुक्त सचिन उपरोक्त*
1. मु0अ0स0 150/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना अलीगंज बरेली
*बरामदगी का विवरण-*
1. 841 ग्राम अवैध अफीम
2. दो मोबाइल फोन व 1500/- रुपये
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक राजित राम थाना अलीगंज, बरेली।
2. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार थाना अलीगंज, बरेली।
3. कां0 347 अखिलेश सिंह थाना अलीगंज, बरेली।
- Log in to post comments
- 2 views