Skip to main content

बरेली फतेहगंज पश्चिमी संवाददाता मुदित प्रताप सिंह     फतेहगंज पश्चिमी - संत ओमपाल यदुवंशी साईकिल से निकले भारत भ्रमण पर कस्बा वासियों ने फूल माला पहनकर फूल माला पहनकर  जोरदार स्वागत कर जलपान कराया।  जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के खिरका गांव निवासी संत ओमपाल यदुवंशी ने बताया कि पंथ श्री हजूर अर्धनाम साहेब (आचार्य कबीर पंथ) सदगुरू कबीर प्राकट्य धाम लहरतारा वाराणसी उ प्र की प्रेरणा से महन्त श्री हंस योग दास साहेब के मार्गदर्शन में पंथ प्रचार प्रसार यात्रा का शुभारम्भ 27 मार्च 2025 को फतेहगंज पश्चिमी खिरका गांव कांवरिया शिव मंदिर से साइकिल यात्रा शुरू कर कई जिलों में होते हुए 29 अप्रैल को बरेली वापसी हुई।              
संत ओमपाल यदुवंशी ने बताया कि साइकिल यात्रा जनपद बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से शुरू करके हरिद्वार पहुंचे उसके बाद हरिद्वार , ऋषिकेश, सहारनपुर, नोएडा, दिल्ली कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना, वैष्णो देवी पहुंचे उसके बाद फिर वहां से वापस पठानकोट से हरिद्वार होते हुए बरेली पहुंचे। और बताया कि साइकिल यात्रा के दौरान उन्होंने सनातन धर्म प्रचार कर लोगों को पर्यावरण के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।  और आज 29 अप्रैल मंगलवार को साइकिल से यात्रा करते हुए बरेली से फरीदपुर, जलालाबाद, बदायूं, आगरा, मथुरा, राजस्थान होते हुए पूरे भारत का भ्रमण करेंगे।

News Category