Skip to main content

बरेली बदायूं अवधेश शर्मा

लापुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार महिलाओं को पीटने के मामले में अलापुर पुलिस ने ग्राम प्रधान के तीन बेटों समेत सात नामजद और चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने प्रधान के दो बेटे समेत छह हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, फरार व अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई हैं। गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मंगलवार दोपहर डीएम-एसएसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना हैं।

गांव सिमरिया निवासी अंकित पुत्र रामसिंह ने पुलिस को दी तहरीर ने बताया कि सोमवार दोपहर को नौ वर्षीय बेटे सुधांशु का मुंडन कराकर ट्रैक्टर ट्रॉली से घर लौट रहे थे। उनके साथ परिवार व गांव की करीब 40 से अधिक महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थीं। शाम करीब सात बजे कुतराई गांव के अंदर सड़क के बीचोबीच खड़ी बाइक को हटाने की बात को लेकर चार लोगों से विवाद हो गया। मामला तूल पड़कते ही दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। फिर कुतराई चारों लोगों ने अपने समर्थकों को बुला लिया और ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार महिलाओं पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में किरन पत्नी रामसेवक, कविता व वैसमंत्री पुत्री रामसिंह, उर्मिला व अंकित के सिर फटने समेत कुल 40 महिलाएं चोटिल हो गईं हैं। पुलिस ने ग्राम प्रधान गुलबहार बेगम पत्नी शहंशाह के बेटे हिलाल, बिलाल, शानू व इस्तकार पुत्र निसार अली, बबलू पुत्र आसिफ अली, यासीन पुत्र निसार, अख्तर व चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट की है। मंगलवार को पुलिस ने बिलाल, शानू, यासीन, इस्तकार, तौहीद व सुल्तान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डीएम-एसएसपी ने दिया कड़ी कार्रवाई का अश्वासन
डीएम अविनाश कुमार, एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर घायल हुई महिलाओं से उनका हाल चाल जाना। साथ ही हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसएसपी ने अलापुर पुलिस से फरार हमलावरों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने के निर्देश दिए है।
--

News Category