Skip to main content

आगरा/हाथरस संवाददाता

यूपी के मैनपुरी में एक लाख के इनामी हाथरस के कुख्यात अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र ठाकुर को एसटीएफ आगरा और मैनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में मार डाला। पुलिस मुठभेड़ में ढेर अपराधी जीतू ने जरायम की दुनिया में पहले अकेले कदम रखा। बाद में गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देने लगा। उसके गिरोह में कई शातिर अपराधी शामिल थे।

मैनपुरी में एक लाख के इनामी हाथरस के कुख्यात अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र ठाकुर को मंगलवार तड़के एसटीएफ आगरा व मैनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसका साथी मौके से भाग निकला। मुठभेड़ एलाऊ थाना क्षेत्र की तारापुर कट पुलिया पर हुई। जीतू ने अलीगढ़ मंडल में बीते 22 साल से आतंक मचा रखा था। मुठभेड़ में मारा गया जीतू पिछले 22 साल से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। 18 साल की उम्र में गांव में रिश्ते की चाची को गोली मारकर घायल करने की वारदात से उसका आपराधिक सफर शुरू हुआ। हर बार वह नया गैंग बनाकर अपराध करता था। 

रिश्ते की चाची को मार दी थी गोली
साल 2003 में थाना जंक्शन क्षेत्र में जीतू ने नाली सफाई के विवाद में गांव में ही रिश्ते की चाची को गोली मार दी थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी, हालांकि उनकी जान बच गई थी। इस मामले में पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। यह उसका पहला अपराध था, इसके बाद वह वारदात पर वारदात करता रहा। वर्ष 2005 में गांव पहाड़पुर में ही मनोहर लाल शर्मा के घर में वह चोरी के इरादे से गैंग लेकर घुसा था। इस दौरान मनोहर लाल घर पहुंच गए और उन्होंने जीतू को पहचान लिया, जिस पर उसने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। 
वर्ष 2007 में उसके खिलाफ जानलेवा हमले का एक और मुकदमा दर्ज हुआ। हसायन क्षेत्र में छह जनवरी 2009 को एक प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके खिलाफ हाथरस जंक्शन थाने में 21, हसायन थाने में दो, हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में एक और मैनपुरी में एक सहित लूट, मारपीट, धमकाने, जानलेवा हमले आदि धाराओं के 25 मुकदमे दर्ज हैं। 

जीतू पर दर्ज थे कुल 24 केस
मुठभेड़ से पहले जीतू पर कुल 24 केस दर्ज थे। अब पुलिस मुठभेड़ का 25वां केस एलाऊ थाने में दर्ज हुआ है। एलाऊ थाना इंस्पेक्टर अवनीश त्यागी और एसटीएफ आगरा के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह की ओर से यह केस दर्ज कराया गया है। इसकी विवेचना किसी अन्य थाने को दी जाएगी। मुठभेड़ की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की टीम ने मौके पर जाकर मृतक के रक्त सैंपल, मु

 

बाइक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
एसटीएफ और एलाऊ थाना पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर जीतू के साथ बाइक पर दूसरा व्यक्ति कौन था। पुलिस उसे भी केस में शामिल कर तलाश में जुटी है। एसपी ने बताया कि हाथरस के राशन डीलर योगेश उपाध्याय की हत्या में फरार चल रहे जीतू पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

Place