
बरेली अवधेश शर्मा
CISCE Result 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। रिजल्ट देखने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए।
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई ) ने बुधवार को आईएससी (12वीं) और आईसीएसई (10वीं) का परिणाम जारी कर दिया। बरेली में 10वीं में रिद्धिशा मुखर्जी ने 98.8 व 12वीं में इप्शिता ग्रोवर ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दोनों ही मेधावी हार्टमैन कॉलेज के विद्यार्थी हैं। बरेली जोन में 12वीं के टॉप टेन में बरेली का दबदबा रहा है। जिले के सात विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।
दसवीं में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रिद्धिशा मुखर्जी के माता-पिता डॉक्टर हैं, लेकिन वह इंजीनियर बनना चाहती है। रिद्धिशा ने कहा कि वह आईआईटी करना चाहती हैं। इसके लिए कोचिंग कर रही हैं। वहीं 12वीं की टॉपर इप्शिता ग्रोवर ने ह्यूमैनिटीज टॉप किया है। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं। वह सिविल सेवा में जाना चाहती हैं।
बरेली जोन के टॉप टेन मेधावी
विद्यार्थी अंक प्रतिशत स्कूल
इप्शिता ग्रोवर 98.50 हार्टमैन कॉलेज, बरेली
अन्वेषा चौधरी 96.75 डी पॉल स्कूल, बदायूं
फातिमा बतुल 96.00 जीपीएम कॉलेज बरेली
काव्या अग्रवाल 95.75 सेंट मारिया गोरेट्टी इंटर कॉलेज बरेली
अभय प्रताप सिंह 95.50 क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल बरेली
शिवम गंगवार 94.70 असीसी कॉन्वेंट स्कूल, बहेड़ी
दृष्टि सक्सेना 93.50 हॉली फैमिली आंवला
अर्पिता दीक्षित 90.75 हॉली एंजेल स्कूल, शाहजहांपुर
निहारिका अरोरा 88.00 सेंट जेवियर स्कूल बरेली
भाव्या बंसल 88.00 जॉन नेव स्कूल शाहजहांपुर
- Log in to post comments