Skip to main content

Ghazipur News 

गाजीपुर जिले में डीएम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। सात लेखपाल सस्पेंड किए गए हैं, तो पांच संविदा कर्मी पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं सीडीओ के स्टेनो का तबादला करते हुए पांच तहसीलदार को नोटिस जारी किया गया। 

 

गाजीपुर जनपद में आय प्रमाणपत्र जारी करने के नाम पर चल रहे खेल मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम आर्यका अखौरी ने सात लेखपालों को निलंबित, जखनियां तहसील के पांच संविदा कर्मी ऑपरेटरों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पांच तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगा है इसके अलावा सीडीओ के स्टेनों का तबादला जमानिया के लिए कर दिया है।

डीएम ने सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर तहसील के एक-एक और कासिमाबाद के तीन लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जबकि जखनियां में पांच संविदा पर तैनात पांच ऑपरेटर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।


इसके अलावा संबंधित पांचो तहसीलों के तहसीलदारों से प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के स्टेनो राधेश्याम यादव का तबादला जमानिया तहसील के लिए कर दिया गया है। क्योंकि जांच में यह भी बात सामने आई कि सीडीओ के स्टेनो की बेटी पूजा की नियुक्ति आंगनबाड़ी पद पर मनिहारी ब्लॉक के चौखड़ी में हो गई।

सूची देखकर हर कोई हैरान हो गया, क्योंकि पूजा के पति अजीत जौनपुर में सरकारी शिक्षक पद पर तैनात हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की तो पता चला कि उन्होंने सालाना आय 42 हजार रुपये दिखाई है। हालांकि शिकायत होते ही पूजा ने पद से त्यागपत्र दे दिया।

इसी तरह जिले में चल रही आंगनबाड़ी भर्ती के दौरान 14 प्रमाणपत्र ऐसे मिल चुके हैं। इसमें सीडीओ के स्टेनो की बेटी से लेकर शिक्षक, जवान, पुलिस और प्रधान, कोटेदार आदि तक के नाम मिल हैं। ऐसे में संबंधित की नियुक्ति को होल्ड कर जांच शुरू कर दी गई है। 

Place