
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में रेवाड़ी आउटर बाइपास (राष्ट्रीय राजमार्ग 11) का उद्घाटन किया जिसकी लागत 1069 करोड़ रुपये है। इस बाइपास के बनने से दिल्ली और नारनौल के बीच यात्रा करने वाले वाहन चालकों को 45 मिनट तक की बचत होगी। शहर में ट्रैफिक कम होगा और गुरुग्राम-पटौदी हाईवे का निर्माण भी जल्द पूरा होगा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी डिटेल।
रेवाड़ी। यमुनानगर में आयोजित जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से 1,069 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 14.40 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी के आउटर बाइपास (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11) फोरलेन का उद्घाटन किया।
रेवाड़ी में आउटर बाइपास के समीप आयोजित कार्यक्रम में सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसमें उपायुक्त अभिषेक मीणा विशेष रूप से मौजूद रहे। रेवाड़ी-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-11 फोरलेन बाइपास शुरू होने से दिल्ली व नारनौल के बीच की दूरी तय करने में वाहन चालकों को पहले की अपेक्षा 45 मिनट से एक घंटे तक का समय कम लगेगा।
ट्रैफिक से भी नहीं जूझना पड़ेगा
पहले यह दूरी तय करने के लिए लगभग तीन घंटे तक का समय लगता था, क्योंकि वाहन चालकों को रेवाड़ी शहर से गुजरना पड़ता था। अब वह बाइपास से होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सीधे चढ़ जाएंगे। इससे करीबन 10 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही उन्हें ट्रैफिक से भी नहीं जूझना पड़ेगा।
दिल्ली, नारनौल का ट्रैफिक अब शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। इसी प्रकार झज्जर, कोसली की ओर से आने वाले वाहन चालक भी सीधे नारनौल या दिल्ली की ओर जा सकते हैं। शहर में बाजार, चौराहों, रेलवे फाटक आदि पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी।
दिसंबर तक बनेगा गुरुग्राम पटौदी हाईवे
गुरुग्राम से पटौदी तक 46.11 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण दिसंबर 2025 में पूरा होने की संभावना है। इस हाईवे के निर्माण में नौ सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस हाईवे के निर्माण के बाद न केवल गुरुग्राम से पटौदी के बीच की दूरी कम हो जाएगी बल्कि आवागमन भी सुगम हो जाएगा। इस हाईवे के निर्माण से रेवाड़ी जिला के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर ने बताया कि गुरुग्राम-पटौदी हाईवे का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। दिसंबर, 2025 तक इसके पूरा होने की संभावना है। इस हाईवे पर 900 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
रेवाड़ी में आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम में एनएचएआइ के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सैफी, परियोजना क्रियान्वयन निदेशक योगेश मित्तल, एनएचएआई के साइट इंजीनियर मोहित शर्मा, उप प्रबंधक प्रकाश तिवारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
- Log in to post comments