
RJ Mahvash Yuzvendra Chahal पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 4 विकेट लेकर तहलका मचाया। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते पंजाब ने मैच को आसानी से जीत लिया। अपने घरेलू मैदान में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 15.3 ओवर में 111 रन बनाए।
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 4 विकेट लेकर तहलका मचाया। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते पंजाब ने मैच को आसानी से जीत लिया। अपने घरेलू मैदान में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 15.3 ओवर में 111 रन बनाए।
इसके जवाब में केकेआर 95 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के रियल हीरो युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया। उनके इस धांसू प्रदर्शन के बाद आरजे महावाश ने उनकी तारीफ की और उनके लिए स्पेशल इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
Yuzvendra Chahal के लिए RJ Mahvash ने स्पेशल इंस्टाग्राम स्टोरी की शेयर
दरअसल, युजवेंद्र चहल साल 2025 की शुरुआत से ही पर्सनल लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फरवरी में धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद चहल के अफेयर की खबरें तेजी से चर्चा में रहती हैं। 2020 में कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा से शादी के पांच साल बाद उन्होंने तलाक का फैसल लिया।
अब उनका नाम मशहूर आरजे और एक्ट्रेस महवाश के साथ जोड़ जा रहा है। चहल और महवाश ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी, लेकिन दोनों को एक साथ स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचते देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा है कि चहल आगे बढ़ चुके हैं।
चहल और आरजे दोनों ही फैंस को अफेयर को लेकर हिंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते और उस पर कमेंट करते हुए दे रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ महवाश के इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पता चला।
केकेआर के खिलाफ पंजाब की जीत में चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही पंजाब किंग्स की टीम लो स्कोरिंग मैच में केकेआर को 16 रन से मात दे पाई। चहल के इस प्रदर्शन के बाद महवाश ने उनके लिए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। महवाश ने की चहल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए लिखा,
कोलकाता के खिलाफ चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे (17) रन के निजी स्कोर पर चलता किया। उसके बाद रघुवंशी को 37 रन पर आउट कर केकेआर पर दबाव बनाया। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिंकू सिंह को चहल ने विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों स्टंप कराया और चौथी गेंद पर रमनदीप को 0 पर कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दिया। ।
- Log in to post comments