
एक युवा नेता ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन को राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने के लिए जान से मारने की धमकी दी है। उसने कहा है कि अगर कोई और सांसद को गोली मारेगा तो उसे 25 लाख रुपये देगा। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अलीगढ़। राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने से घिरे सपा सांसद रामजीलाल सांसद को जवां क्षेत्र के एक युवक ने गोली मारने की धमकी दी है। यह भी कहा है कि अगर कोई ओर गोली मारेगा तो उसे 25 लाख रुपये दूंगा। उसका एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
जवां क्षेत्र के बहारपुर कोटा निवासी मोहन सिंह चौहान पर फिलाह कोई पद नहीं है। वह भाजपा से जुड़ा रहा है। जिला पंचायत के चुनाव में टिकट भी मांग चुका है। तीन दिन पहले उसने एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें वह सपा सांसद को धमकी देता नजर आ रहा है।
सीओ सिविल लाइन अभय कुमार पांडेय के अनुसार, किसी ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं की है। फिर भी पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने बताया कि मोहन सिंह चौहान पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने मिस्ड काल के जरिए सदस्यता ली थी। उन्होंने बयान क्या दिया है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।
12 अप्रैल को माफी मांगने को कहा
रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा के लिए अभद्र टिप्पणी करने पर युवा नेता मोहन सिंह का कहना है कि महाराणा सांगा जैसे महान योद्धा एवं राष्ट्रभक्त को गद्दार कहना एवं उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से देश के युवाओं में आक्रोश है। वह स्वयं राष्ट्रभक्त है एवं देश के महान योद्धाओं का अपमान बिल्कुल सहन नहीं कर सकता है। इसलिए रामजीलाल सुमन इसके लिए माफी मांगें, अन्यथा 12 अप्रैल को राणा सांगा जयंती पर लोग उन्हें सबक सिखा देंगे।
जब मोहन सिंह चौहान का भाजपा से कनेक्शन के बारे में भाजपा के जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। मामले में राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धरवेया ने बताया कि मोहन सिंह चौहान उनके संगठन के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी महापुरुष व महान योद्धा के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना अशोभनीय है।
इस मामले में थानाध्यक्ष जवां हेमंत मावी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है, वीडियो डालने वाला युवक क्षेत्र के किसी गांव का रहने वाला है, जो आज कल अलीगढ़ में किसी जगह रह रहा है,उच्च अधिकारियों का जो भी आदेश होगा वह उसका पालन करेंगे।
- Log in to post comments