Skip to main content

कठुआ एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं गोलीबारी में पांच जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वही समूह था जो कठुआ क्षेत्र के सान्याल जंगल में पहले की घेराबंदी से बच रहा था।

जम्मू। कठुआ एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं, गोलीबारी में पांच जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए। कठुआ जिले का शांत गांव सुफैन गोलियों, ग्रेनेड और रॉकेट फायर की आवाजों से थर्रा उठा। पूरे दिन भीषण गोलीबारी हुई और बीच-बीच में कई बड़े विस्फोट भी हुए।

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अतिरिक्त बल तैनात

सेना के अधिकारियों ने बताया कि विशेष सूचना मिलने के बाद जवान जब वहां पहुंचे तो आतंकवादी जंगल से गुजर रहे थे। इस दौरान मुठभेड़ आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास हुई मुठभेड़ में करीब पांच आतंकवादियों के एक ग्रुप ने सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अतिरिक्त बलों को तुरंत इलाके में तैनात किया गया।

घायल जवानों को अस्पताल में कराया भर्ती

इस दौरान गोलीबारी में विशेष पुलिस अधिकारी भरत चलोत्रा ​​घायल हो गए। उनके चेहरे पर चोटें आईं हैं। उन्हें कठुआ के एक अस्पताल में इलाज के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के नेतृत्व में सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

सर्च ऑपरेशन जारी

हालांकि, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वही आतंकवादी था, जो कठुआ के सान्याल जंगल में छिपा हुआ था, या हाल ही में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का ग्रुप था। सर्च ऑपरेशन जारी है।