
बरेली अवधेश शर्मा
ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ईद पर मुसलमानों को पीएम मोदा का तोहफा उन लोगों के लिए जवाब है, जो नफरत फैलाने का काम करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ईद के मौके पर सौगात-ए-मोदी के नाम से मुसलमानों को दिए जाने वाले तोहफे का स्वागत ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने किया है। साथ ही कहा कि मोदी मुसलमानों से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ईद के मौके पर सौगात-ए-मोदी के नाम से मुसलमानों को दिए जाने वाले तोहफे का स्वागत ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने किया है। साथ ही कहा कि मोदी मुसलमानों से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं।
मौलाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा मुस्लिम देशों की यात्रा की है। उनको अरब देशों के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है। यही वजह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लाखों मुसलमानों को ईद का तोहफा सौगात-ए-मोदी दिया जा रहा है। इस तोहफे के पैकेट में खाने पीने की चीजें, सेवइयां और कपड़े आदि चीजें हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि यह तोहफा उन लोगों के लिए जवाब है, जो नफरत फैलाने का काम करते हैं या हिंदू और मुसलमानों के बीच टकराव पैदा करने की राजनीति करते हैं। मोदी के इस कदम से मुसलमानों में सकारात्मक सोच पैदा होगी।
- Log in to post comments