Skip to main content

टेंपो पलटने से एक बच्ची की हुई मौत, कई लोग हुई घायल, मृतक के घर में मचा कोहराम

फतेहगंज पश्चिमी _  झुमका चौराहे पर डिवाइडर पर टेंपो पलटने से एक बच्ची की हुई मौत। जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सतुईया खास निवासी राकेश सागर अपनी पत्नी सावित्री अपने छोटे भाई देवपाल की पत्नी सुनीता देवी और उनकी तीन पुत्री समेत पूरा परिवार एक तारीख को अपने सतुईया खास गांव से कटरा के पास सैंजना गांव में अपनी रिश्तेदारी में भात देने एवं किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां तीन दिन रुकने के बाद आज मंगलवार को चौथे दिन टेंपो में बैठकर अपने घर वापस आ रहे थे। तभी झुमका चौराहे पर टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइड पर चढ़कर पलट गया। इस दौरान देवपाल सागर की पुत्री पल्लवी उम्र 6 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और उसकी मां सुनीता देवी के हाथ में गंभीर चोटे आई इसी तरह टेंपो में बैठे अन्य यात्री भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस में टेंपो का अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही यह खबर मृतक के परिजनों एवं ग्राम वासियों को हुई तो मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन एवं एवं ग्रामीण वासी मौके पर पहुंचे। गांव के ही प्रमुख समाजसेवी जगतपाल सिंह ने बताया अपने ताऊ राकेश एवं अन्य के साथ रिश्तेदारी में गई मासूम बच्ची की मौत हो गई और बताया कि मृतक के पिता देवपाल सागर पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी पत्नी सुनीता अपनी तीनों पुत्री यों के साथ गांव में रहकर अपने बच्ची यों का देखभाल कर लालन पालन करती है। आज मंगलवार को रिश्तेदारी से वापस आते समय झुमका चौराहे पर टेंपो पलटने से उनकी बेटी पल्लवी की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए।

News Category