Skip to main content

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर हर तरफ विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) की गूंज है। सभी का ध्यान इस पर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ रही है। हालांकि छावा के शोर के बीच एक ऐसी साउथ फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में ही गदर मचा दिया है और मेकर्स की जेब भी भर गई है।

पुष्पा 2 के बाद अगर किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला रहा है, तो वह विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म को सिनेमाघरों में आए हुए 19 दिन ही हुए हैं और मूवी ने इंडिया में 500 करोड़ के करीब की कमाई कर ली है।  

हांलाकि छावा के शोर के बीच एक और फिल्म ऐसी आई है, जिसका न तो कोई बज है और न ही उसका ज्यादा प्रमोशन हुआ, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने दुनियाभर में चुपचाप से 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया और इंडिया में भी ये फिल्म तूफानी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है। कौन सी है ये साउथ फिल्म जो बढ़ाने आई है छावा का डर, नीचे डिटेल में पढ़ें: 

छावा के शोर में इस साउथ की फिल्म ने कर ली मोटी कमाई

साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ सालों से जबरदस्त बिजनेस कर रही हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण पुष्पा 2 है, जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। अब अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के नक्शे कदम पर एक और फिल्म चल रही है, जो आने वाले समय में छावा के लिए भी मुसीबत खड़ी कर सकती है। ये साउथ फिल्म है ड्रैगन, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में ही एक मोटी कमाई कर ली है। 

ड्रैगन को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। दोनों ही भाषाओं में ये फिल्म बहुत ही अच्छी कमाई कर रही है। ओरिजिनल भाषा तमिल ने इस फिल्म ने महज 12 दिनों के अंदर 62.8 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं तेलुगु में मूवी का कलेक्शन 14.7 करोड़ के आसपास हुआ। 

इंडिया में अब तक इतने करोड़ कमा चुकी है ड्रैगन 

रिलीज के 12वें दिन साउथ फिल्म ड्रैगन ने  तमिल में 1.8 करोड़ और तेलुगु में 50 लाख के आसपास कमाई की थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 77.5 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है, वहीं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 117.55 करोड़ का कलेक्शन किया है।

ड्रैगन तमिल भाषा में बनी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे अश्वथ मरिमुथु ने डायरेक्ट किया है। मूवी में प्रदीप रंगनाथन और अनुपमा परमेश्वरन ने मुख्य भूमिका निभाई है। ड्रैगन ने 12 दिनों के अंदर ही अपना 35 करोड़ का बजट निकाल लिया है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से दौड़ती रही तो ये मूवी छावा की तेलुगु भाषा की कमाई के आड़े आ सकती है। 

News Category