
सपा नेता आजम खां की पत्नी और पूर्व सांसद तजीन फातमा बेटे अदीब और बहन निगहत अखलाक को शत्रु संपत्ति से संबंधित अभिलेख खुर्द बुर्द मामले में अंतरिम जमानत मिली है। अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण स्थायी जमानत अर्जी प सुनवाई नहीं हो सकी। अब उनकी अंतरिम जमानत अवधि 11 मार्च तक बढ़ गई है। इस मामले में 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था।
रामपुर। शत्रु संपत्ति से संबंधित अभिलेख खुर्द बुर्द मामले में आरोपित बनाए गए सपा नेता आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद तजीन फातमा, बड़े बेटे अदीब और बहन निगहत अखलाक की अंतरिम जमानत अवधि अब 11 मार्च तक बढ़ गई है।
बुधवार को तीनों की स्थायी जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी। इसके लिए तीनों न्यायालय में पेश हुए। उनके अधिवक्ता नासिर सुल्तान ने बताया कि हड़ताल के कारण स्थायी जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी और न्यायालय ने अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा दी है।
पांच साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा
यह मुकदमा रिकॉर्ड रूम के सहायक अभिलेखपाल मोहम्मद फरीद की ओर से सिविल लाइंस थाने में नौ मई 2020 को लखनऊ के पीरपुर हाउस निवासी सैयद आफाक अहमद व अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया गया था। इसमें शत्रु संपत्ति को खुर्द बुर्द करने का आरोप है।
2006 में संपत्ति शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज हुई
यह शत्रु संपत्ति आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास थी, जो इमामुद्दीन कुरैशी पुत्र बदरुद्दीन कुरैशी के नाम दर्ज थी। इमामुद्दीन कुरैशी विभाजन के समय देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। वर्ष 2006 में यह संपत्ति शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज कर ली गई थी।
बाद में जौहर ट्रस्ट के सदस्य भी आरोपित बनाए गए
भूमि के रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला था कि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा कर शत्रु संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के लिए आफाक अहमद का नाम गलत तरीके से राजस्व रिकॉर्ड में अंकित कर दिया था। रिकॉर्ड के पन्ने फटे हुए पाए गए थे। इसमें आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला समेत जौहर ट्रस्ट के अन्य सदस्य आरोपित बनाए गए।
ट्रस्ट में ज्यादातर आजम के परिवार के लोग हैं
ट्रस्ट में ज्यादातर लोग आजम खां के परिवार के हैं। इसमें अब्दुल्ला की जमानत अर्जी 18 फरवरी को मंजूर हुई थी, जबकि अगले दिन डॉ. तजीन फात्मा, अदीब आजम और निगहत अखलाक की अंतरिम जमानत अर्जी मंजूर हुई थी। तीनों की अंतरिम जमानत अवधि पांच मार्च तक थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
कुछ दिनों पहले जेल से घर आए अब्दुल्ला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम सवा सोलह माह बाद बीते दिनों जेल से बाहर आए। उनके घर के पास जमा लोगों ने उनका स्वागत किया था। बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा था कि गाड़ियों की जांच की जाएगी।
- Log in to post comments