Skip to main content

 

 

  • खुशखबरी! कम बजट में विदेश घूमने का सपना होगा सच, बस इस ट्रैवल गाइड से कुछ हजार में कर पाएंगे Langkawi की सैर

विदेश घूमने का सपना किसका नहीं होता लेकिन अक्सर हमारी सैलरी हमें इसकी इजाजत नहीं देती है। ऐसे में कई लोगों का विदेश जाने का सपना अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां आप कम पैसों में विदेश की सैर कर सकते हैं। मलेशिया का Langkawi इन्हीं में से एक है जो इन दिनों टूरिस्ट्स के बीच काफी पापुलर हो रहा है।

इस ट्रैवल गाइड से लंकावी की सैर

 दिल्ली। बात जब भी घूमने की आती है, तो लोगों के मन में सबसे पहले विदेश का ही ख्याल आता है। इंटरनेट और टीवी पर विदेशों की खूबसूरती देखने के बाद सभी का मन वहां जाने को करता है, लेकिन हमारी सैलरी हमें अपने इस सपने को पूरा करने की इजाजत नहीं देती है। अक्सर ज्यादा बजट की वजह से विदेश घूमने का सपना अधूरा रह जाता है और अपना मन मारना पड़ता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो विदेश घूमने का सपना रखते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको विदेश में स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जो बेहद खूबसूरत होने के साथ ही आपके बजट में भी है। यह एक खूबसूरत आयरलैंड है, जहां जानें के लिए मालदीव्स के आधे बजट में ही पूरी सैर कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं मलेशिया के लंकावी आयरलैंड की, जो अपनी बेशुमार सुंदरता की वजह से इन दिनों दुनियाभर में टूरिस्ट्स के बीच पॉपुलर हो रहा है। आइए जानते हैं यहां जाने के लिए जरूरी सभी बातों के बारे में-