Skip to main content

उत्तर प्रदेश: रामपुर की टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, सरकारी आवास में वारदात

रामपुर संवाददाता विमल भारद्वाज

रामपुर टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही अंकित ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मार ली। इससे थाने में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। 

 

रामपुर न्यूज़: पहले छेड़छाड़, फिर दुष्कर्म; छह माह की गर्भवती होने पर किशोरी ने ट्रेन से कटकर जान दी

रामपुर न्यूज़: पहले छेड़छाड़, फिर दुष्कर्म; छह माह की गर्भवती होने पर किशोरी ने ट्रेन से कटकर जान दी

एक साल से कक्षा सात की छात्रा को युवक परेशान कर रहा था। राह चलते उससे छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और समझौता करा दिया। इससे उसकी हरकतें और बढ़ गईं। रामपुर में परेशान किशोरी ने स्कूल जाना भी छोड़ था। दबंग ने शादी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध इसके बाद शादी से इनकार कर दिया था।

चचेरे भाई की हवस से बहन हुई Pregnant, गर्भपात से बिगड़ी हालत तो परिवार के आगे बोला सच

रामपुर में ताई की मौत के बाद उनकी 15 वर्षीय बेटी से चचेरा भाई शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपित पांच माह से वह पीड़ित से दुष्कर्म कर रहा थाजिससे पीड़ित गर्भवती हो गई। गर्भपात कराने के लिए वह उसे झोलाछाप के पास ले गया। गर्भपात से उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसके परिवार को सब सच बताया ।